एक साल में इस तरह 23 बच्चों का बाप बना शख्स, महिलाएं करती है पसंद, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: November 30, 2020 03:40 PM2020-11-30T15:40:58+5:302020-12-22T10:21:38+5:30

ऑस्टेलिया में एक शख्स साल भर में 23 बच्चों का बाप बन गया है। इस खबर की सच्चाई को जानने के लिए इस खबर के पढ़ें....

Viral news: sperm donor Alan Phan investigation fathering 23 children in a year | एक साल में इस तरह 23 बच्चों का बाप बना शख्स, महिलाएं करती है पसंद, जानें पूरा मामला

एक साल में 23 बच्चों के पिता बने शख्स (सोशल मीडिया फोटो)

Highlightsडेली मेल रिपोर्ट में बताया गया है कि एलन फान नाम के शख्स के खुद के दो बच्चे भी हैं।एलन फान नाम के शख्स के एक साल में 23 बच्चों के पिता होने की खबर सामने आते ही सरकारी अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं।

नई दिल्ली: क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि किसी घटना की खबर मिलने पर आपको सुने हुए शब्दों पर विश्वास ही नहीं होता है? कई बार तो ऐसा भी होता है जब किसी घटना की सूचना मिलने पर आप न सिर्फ हैरान बल्कि आश्चर्यचकित भी हो जाते हैं। ऐसी ही हैरान करने वाली एक खबर ऑस्ट्रेलिया की है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला एक युवक सालभर में 23 बच्चों का जैविक बाप बन गया। पढ़ने में आपको भले ही इस खबर पर आपको भरोसा नहीं हो रहा हो लेकिन यह हकीकत है। यह मामला ऑस्ट्रेलिया का है। 

मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी

बता दें कि एलन फान नाम के शख्स ने शुरूआत में शौकिया तौर पर स्पर्म डोनेट करना शुरू किया लेकिन बाद में उसने इसे एक परमानेंट जॉब बना लिया।  मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों द्वारा बहुत अधिक बार स्पर्म डोनेट कर संतान पैदा करने की जांच की जा रही है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन फान नाम के शख्स के खुद के दो बच्चे हैं। एलन निजी माध्यम के साथ-साथ पंजीकृत प्रजनन क्लीनिक के माध्यम से स्पर्म डोनेट करते हैं। कई क्लीनिकों ने इस बारे में सरकारी अधिकारी को बताया कि फान अपने रजिस्टर्ड क्लिनिकों के अलावा बाहर भी स्पर्म डोनेट कर रहे थे और शायद दूसरों की तुलना में अधिक बच्चे पैदा करने में मदद करते थे। 

देश की कानून के तहत पुरुष केवल अपने सहित दस बार डोनेट दान कर सकते हैं

इस देश की कानून के तहत पुरुष केवल अपने सहित दस बार डोनेट दान कर सकते हैं। इस शख्स का कहना है कि महिलाएं उसकी नस्ल और स्पर्म के हेल्दी होने की वजह से उसे पसंद करती हैं। फान के मुताबिक महिलाओं की दीवानगी इस कदर है कि एक बार तो उसने एक दिन में तीन महिलाओं को स्पर्म डोनेट किए। 

स्पर्म डोनेट करने वाले शख्स ने बताया कि जब मैंने पहली बार शुरुआत की, तो मैं केवल नौ बार दान करने वाला था लेकिन बाद में मुझे क्रिसमस के आसपास एक महिला का संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि डोनेशर सफल रही जो मेरा दसवां बन गया।

Web Title: Viral news: sperm donor Alan Phan investigation fathering 23 children in a year

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे