पाकिस्तान के पत्रकार ने उफनते नदी के बीच खड़े होकर की रिपोर्टिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By नियति शर्मा | Published: April 18, 2019 05:09 PM2019-04-18T17:09:01+5:302019-04-18T17:09:01+5:30

वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी पत्रकार बाढ़ से उफन रही एक नदी में उतर कर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा है। उनका आधा शरीर पानी में डूबा हुआ है।

video viral from Pakistan: TV journalist reports floods from submerged waters | पाकिस्तान के पत्रकार ने उफनते नदी के बीच खड़े होकर की रिपोर्टिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो वायरल

Highlightsपाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने यह वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया थापाकिस्तान में हाल में बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान और बाढ़ से कम से कम 49 लोगों की मौत

पाकिस्तान के एक टीवी पत्रकार का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है और चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकार उफान मार रही नदी के बीच में खड़े होकर रिपोर्टिंग करता दिख रहा है। नदी बाढ़ की वजह से उफान पर है और पत्रकार का आधा शरीर पानी में डूबा हुआ है। वीडियो देखने वाले कई यूजर्स ने पत्रकार के इस तरह रिपोर्टिंग करने को लापरवाही करार दिया है।    

पाकिस्तान की एक पत्रकार नायला इनायत ने भी यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल  पर शेयर करते हुए तंज कसा है। नायला ने लिखा, 'प्रोड्यूसर: मुझे ऐसी खबर ला कर दो जो किसी और न्यूज़ चैनल ने ना की हो। रिपोर्टर: (बाढ़ के वीडियो के साथ)'

नायला ने आगे लिखा, 'इस तरह की  इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग के लिए  पुलित्जर प्राइज मिलना चाहिए।'


यह वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया। कुछ लोगों ने जहां रिपोर्टर के काम की तारीफ की है तो वहीं कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। बता दे कि पाकिस्तान में हाल में आधी-तूफान और बाढ़ से 49 लोगों की जान जा चुकी हैं और 100 से अधिक घर तबाह हो चुके हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान के कई और पत्रकारों के वीडियो भी भी ऐसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। 


 

Web Title: video viral from Pakistan: TV journalist reports floods from submerged waters

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे