Video: ट्रैफिक पुलिसवाला खुद सड़क पर लगा रहा था झाड़ू, वजह जानकर ट्विटर पर लोग कर रहे हैं तारीफ

By स्वाति सिंह | Published: October 27, 2020 02:03 PM2020-10-27T14:03:23+5:302020-10-27T14:03:23+5:30

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसवाले ने यातयात को रोक रखा है। जबकि दूसरा ट्रैफिक पुलिसकर्मी झाड़ू से सड़क पर मौजूद मलबे को साफ कर रहा है। किसी ने इस वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो वायरल होने के बाद पब्लिक इस जवान सलाम कर रही है।

Video: Traffic policeman was sweeping himself on the road, people are praising on Twitter for knowing the reason | Video: ट्रैफिक पुलिसवाला खुद सड़क पर लगा रहा था झाड़ू, वजह जानकर ट्विटर पर लोग कर रहे हैं तारीफ

इस वीडियो को ट्विटर पर @TazeenQureshy ने 17 अक्टूबर को शेयर किया ।

Highlightsसोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिसवाले की एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ओडिशा के कटक शहर का बताया जा रहा है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिसवाले की एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ओडिशा के कटक शहर का बताया जा रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर @TazeenQureshy ने 17 अक्टूबर को शेयर किया । इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'यह ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर मौजूद मलबे/बजरी को झाड़ू की मदद से साफ कर रहा है ताकि कोई वाहन चालक फिसलकर घायल न हो जाए।'

इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर पर सैकड़ों यूजर्स पुलिसकर्मी के इस खूबसूरत काम की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, Orissapost के मुताबिक, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर सुधांशु सारंगी ने ट्रैफिक कॉप ललित मोहन को सम्मानित किया। ललित ने बताया कि सड़क पर पड़ी बजरी और रेत के कारण दुपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कत आती है। कई बार वे फिसलकर दुर्घनाग्रस्त भी हो जाते हैं! इसलिए उन्होंने झाड़ू से सड़क को साफ करने का फैसला किया। उन्हें इस काम से सुकून मिलता है। और हां, अन्य पुलिसकर्मी भी इस काम में ललित का सहयोग कर रहे हैं।

 

Web Title: Video: Traffic policeman was sweeping himself on the road, people are praising on Twitter for knowing the reason

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे