Video: चालान से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 1 किलोमीटर तक घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 30, 2020 12:41 PM2020-11-30T12:41:47+5:302020-11-30T12:59:14+5:30

महाराष्ट्र के नागपुर में एक पुलिसकर्मी को यातायात उल्लंघन पर टोकना भारी पड़ गया...

Video: Traffic Cop Dragged On Car Bonnet in Nagpur, Driver Arrested | Video: चालान से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 1 किलोमीटर तक घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।

Highlightsनागपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 1 किलोमीटर तक घसीटा।चालान से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस पर चढ़ा दी कार।वीडियो हुआ वायरल, आरोपी गिरफ्तार।

नागपुर में सक्करदरा चौक पर रविवार रात (29 सितंबर) को चालान कार्रवाई कर रहे एक ट्रैफिक पुलिस को कार से कुचलने का प्रयास किया। जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी कार के बोनट पर बैठ गया। इस पर भी युवक ने कार रोकने की बजाय उसे 1 किमी तक घसीटकर ले गया। हालांकि लोगों की सक्रियता की वजह से बड़ी घटना नहीं हो पाई। 

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सक्करदरा पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले गई। इसके बाद हत्या का प्रयास व सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक प्रतापनगर के गंगाकाशी अपार्टमेंट निवासी आकाश उत्तम चव्हाण है, जबकि पुलिसकर्मी का नाम अमोल सिद्दमवार है। 

अमोल रविवार को सक्करदरा चौक पर ड्यूटी कर रहा था। रात 7.30 बजे उसे कार क्रमांक एमएच 31 डीवी 3222 सक्करदरा चौक से गुजरते हुए नजर आई। उसने कार आकाश चला रहा था। आकाश के बगल में पल्लवी नामक युवती बैठी हुई थी। अमोल ने कार पर काली फिल्म देखकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आकाश ने कार रोकने की बजाय आगे बढ़ा दी। कार को रोकने के लिए अमोल बोनट पर बैठ गया। 

दो अन्य लोगों को भी कार सवार ने मारी टक्कर

बावजूद इसके अमोल ने कार रोकने की बजाय गति तेज कर छोटा ताजबाग की दिशा में जाने लगा। इस दौरान उसने सिग्नल पर खड़े दो लोगों को टक्कर भी मारी। यह माजरा देख नागरिक सतर्क हो गए। उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया। छोटा ताजबाग के पास कार को रोकने में सफल हो गए।

Web Title: Video: Traffic Cop Dragged On Car Bonnet in Nagpur, Driver Arrested

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे