Video: मुरादाबाद में घोड़े पर बैठकर लॉकडाउन की घोषणाएं करते पुलिस अधिकारी, वीडियो हुआ वायरल

By स्वाति सिंह | Published: August 3, 2020 11:35 AM2020-08-03T11:35:55+5:302020-08-03T11:35:55+5:30

Video: वीडियो में घोड़े की लगाम दो बच्चे खींच रहे है। वायरल वीडियो को देखकर कई लोग कह रहे हैं कि बिना मास्क लगाए लगाम नाबालिग बच्चे से खिंचवाई जा रही है और पुलिस अधिकारी घोड़े पर बैठकर माइक से लॉकडाउन से जुड़ी कुछ घोषणाएं कर रहे है।

Video: Police officer announcing lockdown on horse in Moradabad, video went viral | Video: मुरादाबाद में घोड़े पर बैठकर लॉकडाउन की घोषणाएं करते पुलिस अधिकारी, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में एक दरोगा जी घोड़े पर बैठकर घोषणाएं कर रहे हैं।

Highlightsउत्तर प्रदेश में सप्ताह के दो दिन लॉकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस लोगों में जागरूकता चला रही है।मुरादाबाद पुलिस के एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने ने बाद विवाद शुरू हो गया है।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सप्ताह के दो दिन लॉकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस लोगों में जागरूकता चला रही है। इस बीच मुरादाबाद पुलिस के एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने ने बाद विवाद शुरू हो गया है। इस वीडियो में एक दरोगा जी घोड़े पर बैठकर घोषणाएं कर रहे हैं। वीडियो में घोड़े की लगाम दो बच्चे खींच रहे है। वायरल वीडियो को देखकर कई लोग कह रहे हैं कि बिना मास्क लगाए लगाम नाबालिग बच्चे से खिंचवाई जा रही है और पुलिस अधिकारी घोड़े पर बैठकर माइक से लॉकडाउन से जुड़ी कुछ घोषणाएं कर रहे है।

वीडियो में घोड़े की लगाम दो बच्चों ने पकड़ी हुई है। यूपी बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने कहा, 'प्रथम दृष्टया मुझे बच्चे नाबालिग और बाल श्रमिक लग रहे हैं।'

उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता ने कहा '''बाल संरक्षण आयोग इस घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक और DG को चिट्ठी भेजेगा। पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वो उन बच्चों का मेडिकल करवाए। अगर दोनों बाल श्रमिक पाए जाते हैं तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी''।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 47 और मौतें होने के साथ ही मृतकों का आंकडा बढकर 1677 हो गया । अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीज 36, 037 हैं जबकि 51, 354 लोगों को संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है ।

बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3807 नये प्रकरण सामने आये । उन्होंने बताया कि अब तक 1677 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो चुकी है । इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में हुई कोरोना संक्रमण से 47 मौतों में से छह मौतें लखनउ में हुईं । बरेली में पांच, प्रयागराज में चार, कानपुर नगर, गोरखपुर में तीन तीन मौतें हुईं । बुलेटिन में बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक सबसे अधिक 202 मौतें कानपुर में हुई हैं ।

Web Title: Video: Police officer announcing lockdown on horse in Moradabad, video went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे