VIDEO: रोटी पर थूक लगाने का वीडियो वायरल, ग्राहक ने चुपके से कैमरे में रिकॉर्ड किया...
By संदीप दाहिमा | Published: December 12, 2024 04:53 PM2024-12-12T16:53:48+5:302024-12-12T16:53:48+5:30
Video of Spitting on Roti: एक बार फिर थूक वाली रोटी का मामला सामने आया है, हम वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं की एक होटल का कर्मचारी रोटी पर पहले थूक लगाता है उसके बाद रोटी को तंदूर में डालकर पकाता है।
HighlightsVideo of Spitting on Roti: रोटी पर थूक लगाने का वीडियो वायरलViral Video: रोटी पर थूक लगाने का वीडियो ग्राहक ने चुपके से कैमरे में रिकॉर्ड किया
Video of Spitting on Roti: एक बार फिर थूक वाली रोटी का मामला सामने आया है, हम वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं की एक होटल का कर्मचारी रोटी पर पहले थूक लगाता है उसके बाद रोटी को तंदूर में डालकर पकाता है। ये मामला गाजियाबाद के होटल का बताया जा रहा है। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद से आरोपी की तलाश जारी है, ख़बरों के अनुसार ग्राहक ने चुपके से ये वीडियो रिकॉर्ड किया, वीडियो वायरल होने के बाद से लोग आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटियां सेंक रहा युवक
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) December 12, 2024
मोदीनगर क्षेत्र में कृष्णानगर के निकट नाज होटल का मामला pic.twitter.com/nQLfkm6Lhm