वीडियोः हैदराबाद में बीच सड़क बारिश के पानी में बाइक संग बहा शख्स, ऐसे बची जान, कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति

By अनिल शर्मा | Published: October 13, 2022 09:16 AM2022-10-13T09:16:09+5:302022-10-13T09:19:23+5:30

हैदराबाद के बोराबंदा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। क्षेत्र के अधिकांश प्रतिष्ठान बंद दिखाई दिए वहीं लोगों को घर के अंदर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Video Hyderaba heavy rain man with a bike drowned in rain water on road flood-like situation | वीडियोः हैदराबाद में बीच सड़क बारिश के पानी में बाइक संग बहा शख्स, ऐसे बची जान, कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति

वीडियोः हैदराबाद में बीच सड़क बारिश के पानी में बाइक संग बहा शख्स, ऐसे बची जान, कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति

Highlightsमौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था।बुधवार हैदराबाद के कई इलाकों में भारी बारिश हुई जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।हैदराबाद के कई इलाको में सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं।

तेलंगाना: हैदराबाद में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव देखा गया। शहर में बाढ़ जैसी स्थिति के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच एक वीडियो आया है जिसमें एक शख्स बारिश के पानी में अपनी बाइक के साथ सड़कों पर बहता नजर आ रहा है। इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है।

 वीडियो में सड़क पर बाढ़ जैसी स्थिति नजर आ रही है। पानी की तेज धाराएं सड़कों पर देखी जा सकती हैं। इस दौरान एक शख्स सड़क को पार करने की कोशिश करता है जिसमें वह गिर जाता है और फिर बाइक के साथ बहने लगता है। हालांकि थोड़ी ही देर में एक अन्य व्यक्ति उसे खींच लेता है लेकिन बाइक पानी की तेज धारा में बह जाती है। 

हैदराबाद के बोराबंदा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। क्षेत्र के अधिकांश प्रतिष्ठान बंद दिखाई दिए वहीं लोगों को घर के अंदर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। बता दें कि देश के बाकी हिस्सों की तरह तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में शहर में मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी थी और येलो अलर्ट जारी किया था।

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में बारिश ने कहर बरपाया है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश हुई जिसने पारा नीचे ला दिया और लोगों को सर्दी जैसा अनुभव हुआ। बुधवार को, शहर में धुंध की एक मोटी परत जम गई, जिसे भारत मौसम विज्ञान विभाग ने लंबे समय तक बारिश का परिणाम बताया।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक देश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश की मुख्य वजह ‘‘आंधी-तूफान’’ था और यह अध्ययन का विषय है कि इस परिस्थिति का निर्माण जलवायु परिवर्तन या फिर किसी अन्य कारणों से हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के एस होसालिकर का कहना है कि देश के कई हिस्सों में अब भी मॉनसून की विदाई नहीं हुई है और आज की तारीख में दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से अगले तीन से चार दिन में विदाई के अनुकूल स्थितियां बनेंगी।  सर्वोच्च रिकार्ड है।

Web Title: Video Hyderaba heavy rain man with a bike drowned in rain water on road flood-like situation

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे