VIDEO: कार की टक्कर से घोड़ा हवा में 7 फुट ऊपर उछला, 20 फुट दूर जाकर गिरा
By रुस्तम राणा | Published: December 9, 2024 02:53 PM2024-12-09T14:53:59+5:302024-12-09T14:53:59+5:30
हैरान करने वाले इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज उत्तर प्रदेश के बागपत का बताया जा रहा है। सोमवार को घटित इस दुर्घटना में घोड़े की मौत हो गई।
Viral Video: सोशल मीडिया पर कार और घोड़ा गाड़ी के बीच हुए भयंकर एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार से आ रही कार की टक्कर से घोड़ा 7 फुट ऊपर उछल गया और 20 फुट दूर जाकर गिरते हुए दिखाई दिया। हैरान करने वाले इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज उत्तर प्रदेश के बागपत का बताया जा रहा है। सोमवार को घटित इस दुर्घटना में घोड़े की मौत हो गई।
दरअसल, सड़क किनारे खड़ी घोड़ागाड़ी जब बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पहुंची, तो रास्ते में एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घोड़ा हवा में उछल गया और बाद में जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गई। इसके अलावा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके नाम नरेश राणा, रेणु, आकाश, प्रांजल और रश्मि हैं, जिन्हें प्रारंभिक चिकित्सा के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
बताया गया कि इस घटना में कार पूरी तरह से नष्ट हो गई। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह क्षण रिकॉर्ड हो गया जब कार ने घोड़ागाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे यह दुखद घटना घटी।
कार की टक्कर से घोड़ा हवा में 7 फुट ऊपर उछला और 20 फुट दूर जाकर गिरा। घोड़े की मौत हो गई। कार और घोड़ा-बुग्गी में सवार 5 लोग घायल हो गए।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 9, 2024
📍बागपत, उत्तर प्रदेशpic.twitter.com/p3SIKMrnsF
बागपत पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और कार की पहचान यूपी में पंजीकृत बलेनो कार के रूप में की। सर्किल ऑफिसर हरीश सिंह ने एक वीडियो में बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 9 दिसंबर की सुबह गौरीपुर में हुए हादसे की सूचना बागपत के कोतवाली थाने को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सिंह ने बताया कि हादसे में घोड़े की मौत हो गई।
#baghpatpolice
— Baghpat Police (@baghpatpolice) December 9, 2024
दिनांक 09-12-2024 को सुबह थाना कोतवाली बागपत पुलिस को गौरीपुर मोड के पास दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली बागपत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया गया। CO नगर बागपत द्वारा दी गई बाइट-@Uppolicepic.twitter.com/VzadyexZzl