VIDEO: कार की टक्कर से घोड़ा हवा में 7 फुट ऊपर उछला, 20 फुट दूर जाकर गिरा

By रुस्तम राणा | Published: December 9, 2024 02:53 PM2024-12-09T14:53:59+5:302024-12-09T14:53:59+5:30

हैरान करने वाले इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज उत्तर प्रदेश के बागपत का बताया जा रहा है। सोमवार को घटित इस दुर्घटना में घोड़े की मौत हो गई। 

VIDEO: Horse jumped 7 feet in the air after being hit by a car, fell 20 feet away | VIDEO: कार की टक्कर से घोड़ा हवा में 7 फुट ऊपर उछला, 20 फुट दूर जाकर गिरा

VIDEO: कार की टक्कर से घोड़ा हवा में 7 फुट ऊपर उछला, 20 फुट दूर जाकर गिरा

Highlightsएक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज उत्तर प्रदेश के बागपत का बताया जा रहा हैसोमवार को घटित इस दुर्घटना में घोड़े की मौत हो गईइसके अलावा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

Viral Video: सोशल मीडिया पर कार और घोड़ा गाड़ी के बीच हुए भयंकर एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार से आ रही कार की टक्कर से घोड़ा 7 फुट ऊपर उछल गया और 20 फुट दूर जाकर गिरते हुए दिखाई दिया। हैरान करने वाले इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज उत्तर प्रदेश के बागपत का बताया जा रहा है। सोमवार को घटित इस दुर्घटना में घोड़े की मौत हो गई। 

दरअसल, सड़क किनारे खड़ी घोड़ागाड़ी जब बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पहुंची, तो रास्ते में एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घोड़ा हवा में उछल गया और बाद में जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गई। इसके अलावा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके नाम नरेश राणा, रेणु, आकाश, प्रांजल और रश्मि हैं, जिन्हें प्रारंभिक चिकित्सा के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

बताया गया कि इस घटना में कार पूरी तरह से नष्ट हो गई। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह क्षण रिकॉर्ड हो गया जब कार ने घोड़ागाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे यह दुखद घटना घटी।

बागपत पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और कार की पहचान यूपी में पंजीकृत बलेनो कार के रूप में की। सर्किल ऑफिसर हरीश सिंह ने एक वीडियो में बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 9 दिसंबर की सुबह गौरीपुर में हुए हादसे की सूचना बागपत के कोतवाली थाने को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सिंह ने बताया कि हादसे में घोड़े की मौत हो गई।

Web Title: VIDEO: Horse jumped 7 feet in the air after being hit by a car, fell 20 feet away

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे