Video: तेज बहाव के कारण पानी में एक-एक करके बह गई कारें, वहां खड़े लोग बस देखते ही रह गए

By आजाद खान | Published: July 27, 2022 10:03 AM2022-07-27T10:03:32+5:302022-07-27T10:08:02+5:30

मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली नागौर व जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। इस कारण राजस्थान के कई जिले फिलहाल पानी में डूबे हुए है।

Video Cars were washed away water due to the strong current in jodhpur rajasthan rainfall flood news cm gehlot | Video: तेज बहाव के कारण पानी में एक-एक करके बह गई कारें, वहां खड़े लोग बस देखते ही रह गए

Video: तेज बहाव के कारण पानी में एक-एक करके बह गई कारें, वहां खड़े लोग बस देखते ही रह गए

Highlightsभारी बारिश के कारण दो कारों के बह जाने का वीडियो सामने आया है। बारिश के चलते हालात इतने खराब है कि आज से स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। राजस्थान के कई जिले फिलहाल पानी से भरे हुए है और इससे यातायात काफी प्रभावित हुआ है।

जयपुर: भारी बारिश के कारण जोधपुर में दो कारें के बह जाने की खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा इस घटना का वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें यह देखा जा रहा है कि कैसे दो कारें पानी के तेज बहाव में बह गई है। कारों को बहता देख वहां वीडियो बना रहे लोग भी कुछ नहीं कर पाए और कारें देखते ही देखते बह गई। 

आपको बता दें कि राजस्थान के जोधपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर और अजमेर समेत कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई है। इस कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी जलजमाव हुआ है। 

क्य दिखा वीडियो में

दरअसल, लगातार बारिश के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में भारी जलजमाव हो गया है। ऐसे में पानी से हुए तबाही के कई इलाकों से कई वीडियो सामने आ रहे है। ऐसा ही यह भी एक वीडिया सामने आया है। 

वीडियो में यह देखा गया है कि एक कार पानी पर तैरती हुई बहते हुए आ रही है। पानी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते गाड़ी बहते हुए आगे निकल गई। वहां मौजूद लोग केवल देखते ही रह गए और वे कार को रोक भी नहीं पाए। 

वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से में यह देखा गया कि एक और कार घर के बाहर खड़ी है और कुछ लोग वहीं पास में खड़े बात कर रहे है। इस दौरान पानी का बहाव इतना तेज हुआ की वह गाड़ी भी वहां से बहने लगी। कुछ ही पल में यह कार भी उन लोगों के आंखों के सामने से गायब हो गई। वहां मौजूद लोग केवल वीडियो बनाते रह गए। 

राजस्थान में भारी बारिश से हालात बेकाबू

राजस्थान में भारी बारिश से हालात बेकाबू होते दिख रहे है। कई इलाकों में भारी जलजमाव होने की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में भारी बारिश और भीषण जल-जमाव के बीच जोधपुर जिला कलेक्टर ने 27 जुलाई से जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। राजस्थान के कई जिले इससे प्रभावित है। 

इन जिलों में हुई है भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली नागौर व जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। 

भाषा इनपुट के साथ

 

Web Title: Video Cars were washed away water due to the strong current in jodhpur rajasthan rainfall flood news cm gehlot

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे