यूपी: बंदरों ने ईंट-पत्थर मारकर ली एक शख्स की जान, घरवाले करना चाहते हैं FIR, पुलिस इस वजह से कर रही है इनकार

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 20, 2018 05:16 PM2018-10-20T17:16:40+5:302018-10-20T17:16:40+5:30

वहीं इस पूरे घटना पर दोघाट पुलिस ऑफिसर चितवन सिंह ने कहा है कि ये तर्कपूर्ण नहीं है। हम बंदरों के खिलाफ केस कैसे दर्ज कर लें? ऐसा करने पर हमारा मजाक उड़ेगा।

uttar pradesh man stoned to death by monkeys, family demands legal actions against monkeys | यूपी: बंदरों ने ईंट-पत्थर मारकर ली एक शख्स की जान, घरवाले करना चाहते हैं FIR, पुलिस इस वजह से कर रही है इनकार

यूपी: बंदरों ने ईंट-पत्थर मारकर ली एक शख्स की जान, घरवाले करना चाहते हैं FIR, पुलिस इस वजह से कर रही है इनकार

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर:उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक अजीब-गरीबो मामला सामने आया है। यहां पर बंदरों के एक झुंड ने ईंट मारकर एक बुजुर्ग की जान ले ली है। खबर के मुताबिक, बागपत जिले के टिकरी गांव के रहनेवाले धर्मपाल सिंह सूखी लकड़ी लेने के लिए घर से निकले थे। तभी उन पर बंदरों के एक झुंड ने ईंट से हमला कर दिया। बंदरों की तरफ से हुए इस हमले में 72 साल के धर्मपाल सिंह की मौत हो गई। 

मृतक के घरवाले बंदरों के खिलाफ केस दर्ज करना चाहते हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले को एक्सीडेंट के तौर पर रजिस्टर किया है, जिसकी वजह से मृतक के घरवालों ने आपत्ति जताई है। वहीं मृतक के भाई का कहना है कि बंदरों ने उनके भाई के सिर, छाती और पैरों पर लगभग 20 ईंट गिराए, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। साथ ही इस बात की आपत्ति जताई है कि पुलिस उनकी लिखित शिकायत को एफआईआर के तौर पर दर्ज नहीं कर रही है।

वहीं इस पूरे घटना पर दोघाट पुलिस ऑफिसर चितवन सिंह ने कहा है कि ये तर्कपूर्ण नहीं है। हम बंदरों के खिलाफ केस कैसे दर्ज कर लें? ऐसा करने पर हमारा मजाक उड़ेगा। हमने इसे मामले को डायरी में दर्ज कर लिया था। साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया था।

Web Title: uttar pradesh man stoned to death by monkeys, family demands legal actions against monkeys

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे