बागपत में भिड़े चाटवाले, गिरफ्तार शख्स की तस्वीर हुई वायरल, यूजर्स ने पूछा- आइंस्टीन हैं या थ्री इडियट्स वाला 'वायरस'

By विनीत कुमार | Published: February 23, 2021 12:29 PM2021-02-23T12:29:39+5:302021-02-23T12:40:59+5:30

सोशल मीडिया उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का एक वीडियो वायरस है। इस वीडियो पर कई फनी मीम्स बन रहे हैं। ये वीडियो चाट का स्टॉल लगाने वाले दो दुकानदारों और उनके लोगों के बीच का है।

Uttar Pradesh Baghpat fight between shopkeepers of two chat stalls viral video | बागपत में भिड़े चाटवाले, गिरफ्तार शख्स की तस्वीर हुई वायरल, यूजर्स ने पूछा- आइंस्टीन हैं या थ्री इडियट्स वाला 'वायरस'

बागपत में भिड़े चाटवाले, झगड़े का वीडियो वायरल (फोटो- ट्विटर)

Highlightsयूपी के बागपत में दो चाटवालों के बीच हुआ झगड़ा सोशल मीडिया पर वायरलबड़ौत के अतिथि भवन मार्केट एरिया में हुआ था झगड़ा, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तारझगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद बन रहे हैं फनी मीम्स

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चाट के स्टॉल लगाने वाले दो दुकानदारों और इनके साथ काम करने वाले लोगों के बीच हुआ झगड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ये झगड़ा बड़ौत के अतिथि भवन मार्केट एरिया में हुआ। इसमें दोनों ओर से खूब लात-जूते चले।

यही नहीं छड़ी, आयरस रॉड का भी इस्तेमाल हुआ। पुलिस के अनुसार बीच बाजार में करीब 20 मिनट तक ये झगड़ा चला। इसी दौरान कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

इस वीडियो पर खूब फनी मीम्स बन रहे हैं। खासकर एक शख्स को लेकर लोग कई मजेदार बातें कर रहे हैं। यही नहीं इस शख्स की हेयरस्टाइल की तुलना लोग आइंस्टीन और आमिर खान की फिल्म में थ्री इडियट्स के एक किरादार से भी कर रहे हैं।

हरे रंग का कुर्ता पहने और बड़े बालों वाले शख्स सोशल मीडिया पर सभी पर भारी पड़ रहे हैं। इनका नाम हरेंद्र है। इनकी चाट की दुकान है जो करीब 40 साल पुरानी बताई जाती है।

हरेंद्र का आरोप है कि इनकी दुकान के पास एक नये चाट की दुकान खुली है और वो इनके ग्राहकों को भड़काने का काम करते थे। 

हरेंद्र जब इसका विरोध करते तो उस नए दुकान के संचालक इनके साथ मारपीट करते थे। बहरहाल, चाट के दुकादानों के बीच ये विवाद ग्राहकों को लेकर हुआ था और जल्द ही इसने बेहद हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में जिसे जब मौका मिला, दूसरे पर हाथ साफ करता चला गया।

झगड़े के कारण बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। साथ ही पुलिस दोनों पक्षों से आठ लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई। चाट िविक्रेताओं के बीच संघर्ष में दोनों ओर से करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

Web Title: Uttar Pradesh Baghpat fight between shopkeepers of two chat stalls viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे