बंदर ने मालिक के मोबाइल से कर दिया किराने का सामान ऑर्डर, ऐसे पकड़ में आयी शैतानी, वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 15, 2019 02:06 PM2019-11-15T14:06:07+5:302019-11-15T14:06:07+5:30

मेंगमेंग किराने का सामान ऑर्डर करने ही जा रही थीं। लेकिन बंदर को भूखा देख वो चली गईं। वापिस लौटकर उन्होने फोन देखा तो ऑर्डर प्लेस हो चुका था।

uses phone to order groceries video is going monkey | बंदर ने मालिक के मोबाइल से कर दिया किराने का सामान ऑर्डर, ऐसे पकड़ में आयी शैतानी, वीडियो

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमेंगमेंग का कहना है कि वह अक्सर किराने का सामान ऑनलाइन ऑर्डर करती हैं। बंदर ने ऑर्डर करना सीख लिया और नकल करने के चक्कर में उसने ऑर्डर कर दिया।

चीन में एक बंदर की शरारत सामने आई है। दरअसल शैतान बंदर को मालिक का स्मार्टफोन कहीं से हाथ लग गया। मोबाइल लिये हुये बंदर ने किराने का सामान ऑर्डर कर दिया। चीन की रहने वाली मेंगमेंग को ये बात उस समय पता चली जब उन्हें स्मार्टफोन पर ऑर्डर फ्लैश हुआ दिखा।

ऑर्डर देख मेंगमेंग को कुछ समझ नहीं आया कि उन्होंने तो कुछ ऑर्डर किया नहीं फिर ये सामान कैसे ऑर्डर हो गया। काफी परेशान होने के बाद इस पूरे घटना का वीडियो CCTV फुटेज में दिखा। 


इसी वीडियो से बंदर की शैतानी पकड़ में आई कि आखिर किराना का सामान कहां से ऑर्डर हुआ था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चीन के चांग्जोउ के यानचेंग वाइल्ड एनिमल वर्ल्ड में काम करने वाली मेंगमेंग उस वक्त हैरान रह गईं जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि उनके पालतू बंदर ने मोबाइल उठाकर ऑर्डर किया था।

मेंगमेंग किराने का सामान ऑर्डर करने ही जा रही थीं। लेकिन बंदर को भूखा देख वो चली गईं। वापिस लौटकर उन्होने फोन देखा तो ऑर्डर प्लेस हो चुका था। मेंगमेंग का कहना है कि वह अक्सर किराने का सामान ऑनलाइन ऑर्डर करती हैं। बंदर ने ऑर्डर करना सीख लिया और नकल करने के चक्कर में उसने ऑर्डर कर दिया।

मेंगमेंग ने बाद में स्थानीय मीडिया को बताया कि उसने ऑर्डर रद्द नहीं किया क्योंकि बंदर ने जरूरी सामान ही ऑर्डर किया था।

Web Title: uses phone to order groceries video is going monkey

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन