न्यूयॉर्क में भारी बारिश से हाहाकार, मेयर ने की आपातकाल की घोषणा, कहा - कृपया अपने घरों में ही रहें, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: September 2, 2021 02:32 PM2021-09-02T14:32:39+5:302021-09-02T14:37:49+5:30

अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गया है । मेट्रो से लेकर सड़कें तक सबकुछ डूब चुका है । मेयर ने इस स्थिति में घरों के अंदर रहने की सलाह दी है ।

us emergency declared in newyork record breaking rain across flooding | न्यूयॉर्क में भारी बारिश से हाहाकार, मेयर ने की आपातकाल की घोषणा, कहा - कृपया अपने घरों में ही रहें, वीडियो वायरल

फोटो- न्यूयॉर्क में भारी बारिश से मची तबाही

Highlightsन्यूयॉर्क में भारी बारिश के कारण सड़क, स्टेशन और मेट्रो में जमा हुआ पानीशहर के मेयर ने की इमरजेंसी की घोषणामेयर ने कहा कि कृपया अपने घरों से बाहर न निकलें

न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारी बारिश के कारण बुरा हाल है । सड़कों पर पानी जमा हो गया है । सबवे पर ऐसा नजारा है मानो झरना बह रहा हो । सड़क से लेकर मेट्रो तक जलमग्न हो चुके हैं । अमेरिका में पिछले हफ्ते ही इडा तूफान ने भारी तबाही मचाई थी । अब बारिश ने लोगों की हालात खराब कर दी है । इस घटना के ढेरो वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर आपको दिल्ली-मुंबई की बारिश फीकी लग रही है ।

 अब हालात ऐसी हो गई है कि न्यूयॉर्क के मेयर ने शहर में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। मेयर बिल डी ब्लासियो ने इमरजेंसी का ऐलान करते हुए ट्वीट किया- हमें आज रात एक बेहद खराब ऐतिहासिक मौसम को झेलना होगा । पूरे शहर में रिकॉर्ड बारिश, भयंकर बाढ़ के हालात हैं और सड़को पर खतरनाक स्थिति है । उन्होंने आगे लिखा- मैं आज रात न्यूयॉर्क शहर में इमरजेंसी का ऐलान कर रहा हूं । हमारी नजर अपने पावर ग्रिड पर भी है । हम 5,300 ग्राहकों को बिना बिजली के देख रहे हैं । हमें उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में बारिश थम जाएगी लेकिन तबतक आप घरों में रहें ।

उन्होंने कहा कि कृपया आप आज रात सड़कों से दूर रहें और हमारी इमरजेंसी सर्विसेज को अपना काम करने दें । अपने घरों से बाहर न निकलें । अगर आप घर से बाहर जाने की सोच रहे हैं तो ऐसा न करें । सड़कों से दूर रहें और पानी से भरी सड़कों पर ड्राइव न करें । भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन तहस-नहस हो गया है । 

Web Title: us emergency declared in newyork record breaking rain across flooding

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे