है दम! देखिए ये 13 सबसे भूतहा फिल्में, मिलेंगे आपको 95 हजार रुपये

By विनीत कुमार | Published: September 14, 2021 10:57 AM2021-09-14T10:57:49+5:302021-09-14T11:00:22+5:30

अमेरिका की एक कंपनी ऐसे शख्स को नियुक्त करना चाह रही है, जिसकी भूमिका 'हॉरर मूवी हार्ट रेट एनालिस्ट' की होगी। इसे 13 बेहद डरावनी फिल्म दिखाई जाएगी।

US Company offers to pay Rs 95,000 to watch 13 most horror movies | है दम! देखिए ये 13 सबसे भूतहा फिल्में, मिलेंगे आपको 95 हजार रुपये

हॉरर फिल्में देखने के लिए मिलेंगे 95 हजार रुपये (फोटो- वार्नर बर्दर्स)

Highlightsअमेरिका के FinanceBuzz कंपनी ने हॉरर फिल्में देखने के लिए पैसे देने का दिया है ऑफर।26 सितंबर तक किया जा सकता है इसके लिए अप्लाई, अक्टूबर में देखनी होंगी 13 डरावनी फिल्में।कौन-कौन सी 13 फिल्में देखनी होंगी, कंपनी ने इसके बारे में भी बताया है।

नई दिल्ली: हॉरर या भूतहा फिल्में क्या आपको भी देखना पसंद है? भूतहा फिल्मों के अगर आप शौकिन हैं तो अब कमाई के लिए भी तैयार हो जाइए। दरअसल एक अमेरिकी कंपनी ने अक्टूबर में 13 हॉरर फिल्में देखने और इस पर फीडबैक देने के लिए 1300 अमेरिकी डॉलर (95 हजार रुपये) देने का प्रस्ताव रखा है।

FinanceBuzz कंपनी ऐसे शख्स को नियुक्त करना चाह रही है, जिसकी भूमिका 'हॉरर मूवी हार्ट रेट एनालिस्ट' की होगी। इसके तहत शख्स को 'अब तक की सबसे डरावनी 13 फिल्में' दिखाई जाएगी। इस दौरान कंपनी शख्स की हृदय गति की निगरानी करेगी। 

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस काम का उद्देश्य यह पता लगाने का प्रयास होगा कि क्या फिल्म के बजट का आकार इसकी प्रभावशीलता को प्रभावित करता है।

कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, 'हम यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या बड़े बजट वाली हॉरर फिल्में कम बजट वाली फिल्मों की तुलना में अधिक डरावनी होती हैं।' 

दिखाई जाएंगी ये 13 डरावनी फिल्में

अब सवाल है कि कौन सी वो 13 फिल्में हैं जो किसी शख्स को दिखाई जाएंगी। इसकी भी सूची आ गई है। ये 13 फिल्में हैं- ऐसी कौन सी 13 सबसे डरावनी फिल्में हैं जिन्हें एक व्यक्ति को देखना चाहिए? सॉ, एमिटीविले हॉरर, ए क्वाइट प्लेस, ए क्वाइट प्लेस पार्ट 2, कैंडीमैन, इंसिडियस, द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट, सिनिस्टर, गेट आउट, द पर्ज, हैलोवीन (2018), पैरानॉर्मल एक्टिविटी और एनाबेले।

कैसे कर सकते हैं इस प्रोजेक्ट के लिए अप्लाई

कंपनी के अनुसार आवेदन 26 सितंबर तक भेजे जा सकते हैं। उम्मीदवार का चयन 1 अक्टूबर, 2021 तक किया जाएगा और ईमेल के माध्यम से उससे संपर्क किया जाएगा।

इसके बाद 4 अक्टूबर, 2021 तक फिटबिट भेजा जाएगा जो ह्रदय की गति मापेगा। इसके बाद उम्मीदवार के पास 9 अक्टूबर, 2021 से 18 अक्टूबर, 2021 तक फिल्में देखने और असाइनमेंट पूरा करने का समय होगा। वैसे शर्त ये भी है कि आवेदक अमेरिका में होना चाहिए और उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।

Web Title: US Company offers to pay Rs 95,000 to watch 13 most horror movies

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे