Lockdown: दिल्ली में उरुग्वे की महिला राजनायिक ने किया लॉकडाउन मानने से इनकार, पुलिस से कहा- आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: April 12, 2020 03:36 PM2020-04-12T15:36:36+5:302020-04-12T17:16:19+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यही वजह है कि देश में भी लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

Uruguay woman diplomat in Delhi refuses to accept lockdown, told police - you can't spoil me, watch video | Lockdown: दिल्ली में उरुग्वे की महिला राजनायिक ने किया लॉकडाउन मानने से इनकार, पुलिस से कहा- आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, देखें वीडियो

उरुग्वे की महिला राजनायिक

Highlightsपुलिस के मुताबिक महिला ने मास्क भी नहीं पहना था और सड़क पर साइकलिंग कर रही थी।पुलिस के मुताबिक महिला ने पुलिसकर्मियों से कहा कि आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। 

नई दिल्ली: देश भर में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है। इसी बीच खबर है कि दिल्ली के वसंत विहार इलाके में उरुग्वे की राजनायिक एक महिला ने लॉकडाउन मानने से साफ इंकार कर दिया। यही नहीं महिला लॉकडाउन को तोड़कर साइकल लेकर सड़कों पर निकल गई।

इसके बाद जब पुलिस ने उन्हें लॉकडाउन का हवाला देते हुए वापस जाने के लिए कहा तो वह पुलिस वाले से कहने लगी कि मंत्रालय की तरफ से भेजे गए पत्र में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है कि मैं साइकलिंग नहीं कर सकती।

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक,  महिला ने मास्क भी नहीं पहना था और सड़क पर साइकलिंग कर रही थी। यही नहीं उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। 

बता दें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यही वजह है कि देश में भी लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। भारत में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 8356 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 273 हो गया है। वहीं, अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 20,000 को पार कर गई है। दुनिया भर में इस भयंकर महामारी के कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका इटली से आगे निकल गया है। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, यह जानकारी सामने आयी है। पिछले साल दिसंबर में चीन में उत्पन्न हुए घातक कोरोना वायरस अब तक दुनिया भर में एक लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है।

देश में अभी तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है, तो  653 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। 14 अप्रैल को यह लॉकडाउन खत्म हो रहा है। ओडिशा और पंजाब समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है। दोनों राज्यों में अब 30 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। अन्य राज्य सरकारें भी इसे बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।

Web Title: Uruguay woman diplomat in Delhi refuses to accept lockdown, told police - you can't spoil me, watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे