साउथ कोरियन वेब सीरिज स्क्विड गेम पर यूपी पुलिस ने शेयर किया मजेदार मीम्स , पब्लिक को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

By दीप्ती कुमारी | Published: October 13, 2021 07:59 PM2021-10-13T19:59:02+5:302021-10-13T20:32:32+5:30

सोशल मीडिया पर स्क्विड गेम काफी लोकप्रिय हो रहा है । इस साउथ कोरियन गेम का एक मजेदार मीम अब यूपी पुलिस ने शेयर किया है । यह सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है ।

Up police use squid game meme for traffic rules and emergency helpline | साउथ कोरियन वेब सीरिज स्क्विड गेम पर यूपी पुलिस ने शेयर किया मजेदार मीम्स , पब्लिक को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsस्क्विड गेम पर यूपी पुलिस ने शेयर किया मजेदार मीम्सलोगों को सिखाया ट्रैफिक नियम का अनुसरण करना लोगों ने कहा - ये स्क्विड गेम का सबसे मजेदार मीम है

लखनऊ :  सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट के मामले में आम लोग ही नहीं बल्कि तमाम राज्यों की पुलिस भी आगे हैं । ऐसे हम सभी जानते हैं कि अभी साउथ कोर‍ियन वेब सीरीज  स्क्विड गेम  चर्चा में बनी हुई है । इस वेब सीरीज का क्रेज न केवल लोगों में है बल्कि सरकारी कर्मचारियों में काफी देखा जा रहा है ।  स्क्विड गेम को लेकर इंटरनेट पर भी काफी मीम्स देखने को मिल रहे हैं, कुछ मीम्स ऐसे भी हैं जो बेहद ही मजेदार है । अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी  स्क्विड गेम पर बने मीम का शानदार इस्तेमाल किया है । 

अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीरीज से रेड लाइट-ग्रीन लाइट गेम की फोटो शेयर की है, जिसको लेकर उन्होंने सभी को ट्रैफ‍िक नियमों का पालन करने की सलाह दी है । यूपी पुलिस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘रेड लाइट या ग्रीन लाइट, अपना हेलमेट पहने और सीट बेल्ट लगाएं…ट्रैफ‍िक रूल्स को चुनौती ना दें ।’

अब यूपी पुलिस का  ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही  लोग इस पोस्ट पर ढेरों रिएक्शन भी दे रहे हैं । आप सभी को बता दें इसके अलावा यूपी पुलिस ने एक और मीम शेयर किया है । ये मीम मैन विद द अंब्रेला गेम का है । इसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- UP 112- हमारा इमरजेंसी हेल्पलाइन जो कि किसी भी मुसीबत का कम से कम समय में हल निकाल सकती है । ये दोनों पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर किए गए हैं ।
 

Web Title: Up police use squid game meme for traffic rules and emergency helpline

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे