क्या हुआ जब किसान की मदद के लिए खेतों में पहुंची यूपी पुलिस! तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स ने कहा- यह पक्का एक किसान का बेटा होगा
By आजाद खान | Published: April 16, 2023 02:30 PM2023-04-16T14:30:41+5:302023-04-16T15:03:00+5:30
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस फायर एंड इमरजेंसी सर्विस ने लिखा है कि 'जनपद बलिया में किसान के फसल में आग लग गई, उस दौरान की सराहनीय तस्वीर। अपने कर्तव्यों का अच्छे तरह से निर्वहन करना ही हमारा संकल्प है।'

फोटो सोर्स: Twitter @fireserviceup
लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक पुलिस के कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रहे है जिसमें वह फसल को आपने कंधे पर उठा कर सुरक्षित जगह ले जाते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें बलिया की है जहां पुलिस वाले को एक किसान की मदद करते हुए देखा गया है। ऐसे में जब से इस फोटो को अपलोड किया गया है तब से इसे लाखों में व्यूज मिल चुके है।
फोटो को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस वालों की तारीफ नहीं करते हुए थक रहे है। किसी पुलिस वाले द्वारा आम जनता की मदद करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी कई मामले सामने आ चुके है जिसमें पुलिस वालों ने पब्लिक की मदद की है। कुछ दिन पहले एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें मेरठ के एक पुलिस वाले को एक बुजर्ग की मदद करते हुए देखा गया है।
क्या दिखा फोटो में
वायरल हो रहे इस फोटो में यह देखने को मिला है कि एक पुलिस वाला अपनी वर्दी में फसल का बोझा उठा रहा है। वह वर्दी में है और सिर पर सफेद रंग का गमछा बांधे हुए है। सोशल मीडिया पर पुलिस वाले की दो तस्वीरें जारी की गई है जिसके पहले फोटो में उसे एक बोझा उठाते हुए देखा गया है। वहीं एक और फोटो में पुलिस वाले को बोझा को कांधे पर लिए एक दूसरी जगह जाते हुए देखा गया है।
जनपद बलिया में किसान के फसल में आग लग गई, उस दौरान की सराहनीय तस्वीर ।
— Fire & Emergency Services Uttar Pradesh Police (@fireserviceup) April 12, 2023
अपने कर्तव्यों का अच्छे तरह से निर्वहन करना ही हमारा संकल्प है । pic.twitter.com/oUan3Orzno
बता दें कि इन फोटो को उत्तर प्रदेश पुलिस फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के आधिकारिक ट्विटर पेज द्वारा शेयर किया गया है। ऐसे में फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि 'जनपद बलिया में किसान के फसल में आग लग गई, उस दौरान की सराहनीय तस्वीर। अपने कर्तव्यों का अच्छे तरह से निर्वहन करना ही हमारा संकल्प है।'
इंटरनेट यूजर्स ने दिए अलग-अलग प्रतिक्रिया
जब से इस फोटो को शेयर किया गया है तब से इसे 156, 900 बार देखा जा चुका है। यही नहीं इस तस्वीर को अब तक चार हजार लाइक्स भी मिल चुके है। ऐसे में फोटो देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिए है। फोटो देख एक यूजर ने लिखा है कि 'यह पक्का किसान का बेटा होगा, जो फसल की अहमियत और किसान की मेहनत को समझ रहा है।'
एक और यूजर ने लिखा है कि 'ये लोग गांव से जुड़े हैं इसलिए एक गट्ठे की कीमत जानते हैं। नेता नहीं हैं जो हसिया पकड़ के बस फोटो खिंचवाते हैं।' वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि 'ये पुलिस वाले किसान के घर से ही हैं तो इन्हे किसानों का दर्द पता है। लफ्फाजी,जुमलेबाज नेताओ जैसे नही। पुलिस के जवानों को सलाम। सराहनीय।'