हम लठ लेकर खड़े हैं, लोकतंत्र को मरने नहीं देंगे, EVM को लेकर टीवी डिबेट में भाजपा नेता का भड़के RLD प्रवक्ता

By अनिल शर्मा | Published: March 9, 2022 04:06 PM2022-03-09T16:06:06+5:302022-03-09T16:13:59+5:30

वाराणसी में एक वाहन में ईवीएम के मिलने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से चौकन्ना रहने और सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थकों को कैमरे के साथ तैयार रहने को कहा है।

up election rld spokesperson rohit Agarwal furious BJP leader in TV debate on EVM | हम लठ लेकर खड़े हैं, लोकतंत्र को मरने नहीं देंगे, EVM को लेकर टीवी डिबेट में भाजपा नेता का भड़के RLD प्रवक्ता

हम लठ लेकर खड़े हैं, लोकतंत्र को मरने नहीं देंगे, EVM को लेकर टीवी डिबेट में भाजपा नेता का भड़के RLD प्रवक्ता

Highlightsटीवी डिबेट में रालोद प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी पर ईवीएम को लेकर निकाली भड़ासरालोद प्रवक्ता ने कहा कि इनके कैंडिडेट धरातल पर प्रचार नहीं कर पाए थे इनकी झुंझलाहट नजर आ रही हैभाजपा पर बेईमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम भी लठ लेकर तैयार हैं

 वाराणसी में एक वाहन में ईवीएम के पकड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश में ईवीएम में हेरफेर को लेकर सियासत गरम हो गई है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट तक में यह मुद्दा छाया हुआ है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से चौकन्ना रहने और सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थकों को कैमरे के साथ तैयार रहने को कहा है।

इस बीच ईवीएम को लेकर एक टीवी डिबेट में रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी को खूब खरीखोटी सुनाई। भारत समाचर के एक टीवी कार्यक्रम में रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भाजपा नेता संजय चौधरी को संबोधित करते हुए कहा कि इनके मीडिया के लोगों ने ईडी की रेड के डर से एग्जिट पोल तो निकाल दिया लेकिन इनको तो पता है कि एग्जिट पोल से काम नहीं चलेगा क्योंकि जनता ने तो ईवीएम में कुछ और फैसला दिया है। 

धरातल पर इनके कैंडिडेट धरातल पर प्रचार नहीं कर पाए थे। तो इनकी झुंझलाहट नजर आ रही है। और ये बेईमानी करने के मूड में हैं। भाजपा प्रवक्ता से रालोद प्रवक्ता कहते हैं कि हम भी लठ लेकर तैयार हैं। हमलोग लोकतंत्र को मरने नहीं देंगे। जो जनता ने जनाधार दिया है वही कल दिखेगा और कल खुलेगा। हम बेईमानी नहीं करने देंगे आपकी मंशा पर पानी फिरेगा कल। झुंझलाहट में आप प्रशासन का बचाव मत करिए। 

रालोद प्रवक्ता आगे कहते हैं कि हमको भी पता है कि प्रशिक्षण के लिए वहां पर ईवीएम होते हैं लेकिन प्रशिक्षण के लिए ईवीएम कहीं और ले जाई नहीं जाती है। चुनाव आयोग एक जगह पर अपना सेटअप क्रिएट कर लेता है। वहीं पर प्रशिक्षण दिया जाता है। बताए कि सेटअप कहीं और प्रशिक्षण कहीं और। ये तथ्य मानने योग्य नहीं है कि बनारस में ईवीएम प्रशिक्षण के लिए जाए जा रहे थे।

Web Title: up election rld spokesperson rohit Agarwal furious BJP leader in TV debate on EVM

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे