हम लठ लेकर खड़े हैं, लोकतंत्र को मरने नहीं देंगे, EVM को लेकर टीवी डिबेट में भाजपा नेता का भड़के RLD प्रवक्ता
By अनिल शर्मा | Published: March 9, 2022 04:06 PM2022-03-09T16:06:06+5:302022-03-09T16:13:59+5:30
वाराणसी में एक वाहन में ईवीएम के मिलने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से चौकन्ना रहने और सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थकों को कैमरे के साथ तैयार रहने को कहा है।

हम लठ लेकर खड़े हैं, लोकतंत्र को मरने नहीं देंगे, EVM को लेकर टीवी डिबेट में भाजपा नेता का भड़के RLD प्रवक्ता
वाराणसी में एक वाहन में ईवीएम के पकड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश में ईवीएम में हेरफेर को लेकर सियासत गरम हो गई है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट तक में यह मुद्दा छाया हुआ है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से चौकन्ना रहने और सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थकों को कैमरे के साथ तैयार रहने को कहा है।
इस बीच ईवीएम को लेकर एक टीवी डिबेट में रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी को खूब खरीखोटी सुनाई। भारत समाचर के एक टीवी कार्यक्रम में रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भाजपा नेता संजय चौधरी को संबोधित करते हुए कहा कि इनके मीडिया के लोगों ने ईडी की रेड के डर से एग्जिट पोल तो निकाल दिया लेकिन इनको तो पता है कि एग्जिट पोल से काम नहीं चलेगा क्योंकि जनता ने तो ईवीएम में कुछ और फैसला दिया है।
धरातल पर इनके कैंडिडेट धरातल पर प्रचार नहीं कर पाए थे। तो इनकी झुंझलाहट नजर आ रही है। और ये बेईमानी करने के मूड में हैं। भाजपा प्रवक्ता से रालोद प्रवक्ता कहते हैं कि हम भी लठ लेकर तैयार हैं। हमलोग लोकतंत्र को मरने नहीं देंगे। जो जनता ने जनाधार दिया है वही कल दिखेगा और कल खुलेगा। हम बेईमानी नहीं करने देंगे आपकी मंशा पर पानी फिरेगा कल। झुंझलाहट में आप प्रशासन का बचाव मत करिए।
रालोद प्रवक्ता आगे कहते हैं कि हमको भी पता है कि प्रशिक्षण के लिए वहां पर ईवीएम होते हैं लेकिन प्रशिक्षण के लिए ईवीएम कहीं और ले जाई नहीं जाती है। चुनाव आयोग एक जगह पर अपना सेटअप क्रिएट कर लेता है। वहीं पर प्रशिक्षण दिया जाता है। बताए कि सेटअप कहीं और प्रशिक्षण कहीं और। ये तथ्य मानने योग्य नहीं है कि बनारस में ईवीएम प्रशिक्षण के लिए जाए जा रहे थे।