ये बन सकता है गांजा पीने की अनुमति देने वाला पहला यूनिवर्सिटी, मार्च में होगा फैसला

By भाषा | Published: November 18, 2018 03:13 PM2018-11-18T15:13:34+5:302018-11-18T15:13:34+5:30

पिछले महीने कनाडा में गांजा रखने और बेचने को कानूनी मान्यता मिलने के बाद विश्वविद्यालय समिति ‘परिसर में धुम्रपान और धुम्रपान उत्पाद संवर्धन’ नामक एक नीतिगत मसौदा लाई है। 

University of British Columbia may become the first university to allow banana ban, decided in March | ये बन सकता है गांजा पीने की अनुमति देने वाला पहला यूनिवर्सिटी, मार्च में होगा फैसला

ये बन सकता है गांजा पीने की अनुमति देने वाला पहला यूनिवर्सिटी, मार्च में होगा फैसला

कनाडा का ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय अपने परिसर में गांजा पीने को वैध बनाने वाला दुनिया का पहला विश्वविद्यालय बन सकता है और वह इसके लिए विशेष स्थान भी बनाएगा। 

पिछले महीने कनाडा में गांजा रखने और बेचने को कानूनी मान्यता मिलने के बाद विश्वविद्यालय समिति ‘परिसर में धुम्रपान और धुम्रपान उत्पाद संवर्धन’ नामक एक नीतिगत मसौदा लाई है। 

इस मसौदा को सामुदायिक परामर्श के लिए रखा गया है और फरवरी में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

विश्वविद्यालय के काउसंल ने ई-मेल साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम मानते हैं कि जब आप किसी भी ऐसी गतिविधि को अवैध बनाते हैं जिसे लोग किसी न किसी रुप में करते हैं तो आपके इस कदम से वह व्यवहार अंदर ही अंदर बढ़ता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हर चीज या किसी भी चीज को अपराध के दायरे से बाहर रखा जा सकता है। अतएव नीति इस बात का भी ख्याल रखेगी कि परिसर में अनुशासन भी बना रहे।’’ 

इस नीति के अनुसार निर्धारित स्थलों के अलावा अन्यत्र कहीं भी गांजा पीना निषिद्ध होगा। परिसर में उसकी खेती और उसकी ब्रिकी पर भी पाबंदी होगी।

नीति के अनुसार विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को कार्य के दौरान या उससे पहले अल्कोहल एवं गांजा समेत किसी भी नुकसानदेह पदार्थ के सेवन से दूर रहना होगा।

Web Title: University of British Columbia may become the first university to allow banana ban, decided in March

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Canadaकनाडा