14 दिन की इस नौकरी के लिए मिलेगी 9 लाख रुपये की सैलरी, करना होगा बस ये काम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 18, 2021 03:43 PM2021-11-18T15:43:14+5:302021-11-18T15:44:31+5:30

इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले का पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना भी जरूरी है और उसे बच्चों को संभालने का 5 साल का अनुभव होना चाहिए।

United Kingdom 14 days job will get salary of Rs 9 lakh rupees | 14 दिन की इस नौकरी के लिए मिलेगी 9 लाख रुपये की सैलरी, करना होगा बस ये काम

14 दिन की नौकरी, मिलेगी 9 लाख रुपये की सैलरी

नई दिल्ली: सोचिए अगर सिर्फ 14 दिन की नौकरी में आपको 9 लाख रुपये ऑफर किए जा रहे हों तो भला आप सोचेंगे? अब भारत तो नहीं लेकिन यूनाइटेड किंगडम में ऐसी नौकरी मिल रही है। ये नौकरी सिर्फ 2 हफ्तों की है, लेकिन इसे छोड़ते समय आपको कोई मलाल नहीं होगा।

विज्ञापन के मुताबिक आवेदक को 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक इस नौकरी पर उपस्थित रहना होगा। इस दौरान उसे घर जाने की इजाजत नहीं होगी। यानी सीधे शब्दों में कहें तो अगर इतना पैसा कमाना है तो घर पर क्रिसमस मनाने का विचार त्याग देना होगा।

अमीर परिवार ने निकाली है नौकरी

नौकरी बेहद अमीर परिवार की ओर से निकाली गई है। उन्हें क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान अपने बच्चों के लिए नैनी की जरूरत है। 5 साल के दो जुड़वां बच्चों की देखभाल त्योहारों के दौरान करने वाले को वे हर दिन 600 पाउंड यानी 59 हजार रुपये वेतन के तौर पर देंगे।

नौकरी चूकी 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक ही चलने वाली है, ऐसे में 14 दिन के लिए वे नैनी को 9000 पाउंड यानी भारतीय मुद्रा के मुताबिक तकरीबन 9 लाख रुपये की रकम देंगे।

बच्चों की 24 घंटे देखभाल

नौकरी करने वाले को 14 दिन तक 24 घंटे उसी परिवार के साथ रहना होगा। उसे बच्चों के नहाने-धोने और खाने-पीने की जिम्मेदारी लेने के साथ उन्हें रात को सुलाना भी होगा। बच्चों को खेलकूद और अन्य एक्टिविटिज में लगाए रखना होगा। 

इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले का पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना भी जरूरी है और उसे बच्चों को संभालने का 5 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा नैनी के आने-जाने का खर्च भी एम्पलॉयर की ओर से दिया जाएगा।

Web Title: United Kingdom 14 days job will get salary of Rs 9 lakh rupees

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी