पहले कोरोना के कारण हो गया बेरोजगार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रातोंरात करोड़पति बन गया यह शख्स

By अमित कुमार | Published: December 22, 2020 10:10 AM2020-12-22T10:10:12+5:302020-12-22T10:18:54+5:30

केरल के रहनेवाले नवनीथ सजीवन अबूधाबी में एक कंपनी में काम करते थे। कोरोना के कारण उनकी नौकरी चली गई थी।

Unemployed Indian-Origin Man Who Lost Job Due To COVID-19 Wins $1 Million In Raffle | पहले कोरोना के कारण हो गया बेरोजगार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रातोंरात करोड़पति बन गया यह शख्स

परिवार संग नवनीथ सजीवन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकोरोना वायरस के कारण नौकरी जाने के बाद दुबई में काम करने वाले एक शख्स ने लॉटरी में सात करोड़ चालीस लाख रुपए जीते हैं।नवनीथ सजीवन नामक यह शख्स मूल रूप से केरल का रहने वाला है। दुबई में रहते हुए नवनीथ पर काफी कर्जा हो गया था, लेकिन लॉटरी जीतने के बाद अब वह आराम से परिवार के साथ रह सकते हैं।

कब किस पर लक्ष्मी जी मेहरबान हो जाये कहा नही जा सकता। कभी-कभी परिस्थितियां अपने आप ऐसी बन जाती है कि बैठे-बिठाए कोई भी करोड़पति बन जाता है। ऐसा ही कुछ दुबई में रहने वाले एक भारतीय शख्स के साथ हुआ। भारत के रहने वाले 30 साल के नवनीथ सजीवन अपने पूरे परिवार के साथ दुबई में रहते हैं। वह वहीं एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी किया करते थे।

लेकिन करोड़ों लोगों को बेरोजगार बनाने वाली कोरोना वायरस ने उनकी नौकरी भी छीन ली। वह इन दिनों नोटिस पीरियड सर्व कर रहे हैं। इस दौरान वह दिन-रात इसी सोच में रहते थे कि अब आगे मौजूदा हालात में उन्हें कहां नौकरी मिलेगी। नौकरी गंवाने की वजह से उनके परिवार वालों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन फिर कुछ हुआ कि वह रातोंरात करोड़पति बन गए। 

दरअसल, नवनीथ ने दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलेनियर ड्रा में दस लाख डॉलर यानी तकरीबन सात करोड़ चालीस लाख रुपए जीते हैं। संजीवन ने 22 नवंबर को लॉटरी का टिकट ऑनलाइन खरीदा था। एक जॉब के लिए इंटरव्यू देकर लौटते समय उन्हें इस बारे में पता चला। नवनीथ की खुशी का कोई ठिकाना न था, चंद मिनटों में ही वो 10 लाख डॉलर के मालिक बन गए। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर उन्हें नौकरी नहीं लगती तो वह परिवार के साथ घर यानी कि भारत वापस आने वाले थे।  
 

Web Title: Unemployed Indian-Origin Man Who Lost Job Due To COVID-19 Wins $1 Million In Raffle

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे