कोरोना जंग में  6 साल के बच्चे ने गुल्लक तोड़ दान किए पुलिस को पैसे, उमर खालिद ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: April 3, 2020 07:57 AM2020-04-03T07:57:00+5:302020-04-03T07:57:00+5:30

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 2000 के पार पहुंच गया है। 53 लोगों की मौत हो चुकी है।

Umar Khalid share Six Year ols child video who donate money from piggy bank Coronavirus | कोरोना जंग में  6 साल के बच्चे ने गुल्लक तोड़ दान किए पुलिस को पैसे, उमर खालिद ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

तस्वीर स्त्रोत- Umar Khalid Instagram

Highlightsदेश के धनी लोगों से लेकर बॉलीवुड, खेल जगत के सेलेब्स तक सरकार की मदद करने के लिए पैसे डोनेट कर रहे हैं। पुलिस वाले बच्चे से पूछते हैं कि हैं गुल्लक के पैस क्यों दिए, तो उस बच्चे ने बड़े प्यार से कहा- 'बांटने के लिए'। 

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 25 मार्च 2020 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इस लॉकडाउन की वजह से कई गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। इनके रोजी-रोटी का हर साधन खत्म हो गया है। इस मुश्किल वक्त में देश के कई लोग इन लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। देश के धनी लोगों से लेकर बॉलीवुड, खेल जगत के सेलेब्स तक सरकार की मदद करने के लिए पैसे डोनेट कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको जेएनयू (JNU) छात्र उमर खालिद ने भी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो एक छह साल के बच्चे का है, जो कोरोना वायरस की जंग में लोगों की मदद करने के लिए अपने गुल्लक को तोड़कर पुलिस को पैसे दान कर रहा है। 

उमर खालिद ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में एक 6 साल का बच्चा अपने मुंह पर मास्क लगाकर पुलिस स्टेशन में दिख रहा है। जब वहां मौजूद पुलिस वाले, बच्चे से पूछते हैं तुम यहां क्यों आए हो तो वह बच्चा गुल्लक तोड़कर सारे पैसे एक पुलिस वाले को दे देता है। पुलिस वाले बच्चे से पूछते हैं कि हैं गुल्लक के पैस क्यों दिए, तो उस बच्चे ने बड़े प्यार से कहा- 'बांटने के लिए'। 


उमर खालिद ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर लिखा, बाकी सारी चीजों के बीच इंटरनेट पर दिखने वाला यह सबसे बेस्ट वीडियो है। 

Web Title: Umar Khalid share Six Year ols child video who donate money from piggy bank Coronavirus

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे