...जब हवाई जहाज के पायलटों को अचानक आसमान में दिखाई दी उड़न तश्तरी!  

By रामदीप मिश्रा | Published: November 13, 2018 07:20 PM2018-11-13T19:20:14+5:302018-11-13T19:21:08+5:30

आयरलैंड में हवाई जहाज के पायलटों ने आसमान में एक बेहद चमकीली वस्तु को तैरते हुए देखा, जिसके बाद एयरपोर्ट ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क साधा।

UFOs spotted near Irish coast and sighting under investigation says Report | ...जब हवाई जहाज के पायलटों को अचानक आसमान में दिखाई दी उड़न तश्तरी!  

...जब हवाई जहाज के पायलटों को अचानक आसमान में दिखाई दी उड़न तश्तरी!  

आए दिन यूएफओ यानि उड़न तश्तरी और एलियंस को लेकर खबरें आती रहती हैं और इनका रहस्य हमेशा छिपा रहता है। इनका आजतक सच सामने नहीं आया है। अब एक ताजा मामला आयरलैंड में सामने आया है, जहां हवाई जहाज के पायलटों ने आसमान में एक बेहद चमकीली वस्तु को तैरते हुए देखा।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार (9 नवंबर) को स्थानीय समय 06 बजकर 47 मिनट पर ब्रिटिश एयरवेज के पायलट ने शैनन हवाई अड्डे के ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क साधा था। पायलट जानना चाहती थी कि क्या उस क्षेत्र में सैन्य अभ्यास चलाया जा रहा है क्योंकि  कोई चीज बहुत तेजी से आगे बढ़ रही थी। इसके बाद ट्रैफिक कंट्रोलर ने कहा कि ऐसा कोई अभ्यास नहीं है।

कनाडा के शहर मॉन्ट्रियल से हीथ्रो तक उड़ान भरने वाली पायलट ने कहा कि वहां बेहद चमकीली वस्तु थी जोकि विमान के बाईं ओर आई। वह सोच रही थीं कि यह क्या हो सकता है, लेकिन वह वस्तु टकराव की स्थिति में दिखाई नहीं दे रही थी।

इस मामले में एक अन्य वर्जिन विमान का पायलट शामिल हो गया और उसने सुझाव दिया कि यह एक उल्का या कोई अन्य वस्तु हो सकती है, जोकि पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने कर रही हो। 

पायलट ने बताया कि एक ही तरह की कई वस्तुएं थीं जो बहुत ही चमकीली थीं। साथ ही साथ पायलट बताया कि उसने अपनी दाईं ओर दो चमकदार रोशनी देखी थीं जो तेज गति से ऊपर की तरफ जा रही थीं।

पायलटों के बयानों के आधार पर आयरिश एविएशन अथॉरिटी (आईएए) ने रिपोर्ट दायर की है, जिसकी जांच सामान्य घटना के तहत की जाएगी।

Web Title: UFOs spotted near Irish coast and sighting under investigation says Report

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे