रात 8 बजे PM मोदी के संबोधन की खबर आते ही ट्विटर पर लगी मीम्स की झड़ी, यूजर्स बोले- मित्रों कोई आइडिया है..., देखें मजेदार रिएक्शन 

By पल्लवी कुमारी | Published: May 12, 2020 01:19 PM2020-05-12T13:19:19+5:302020-05-12T13:19:19+5:30

उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर घोषणा कर सकते हैं। देश में COVID-19 के 70,756 मामले हैं और 2,293 लोगों की मौतें हुई हैं। कोविड-19 से 22454 ठीक हो चुके हैं।

Twitter Flooded with Memes as PM Modi Set to Address Nation at 8pm | रात 8 बजे PM मोदी के संबोधन की खबर आते ही ट्विटर पर लगी मीम्स की झड़ी, यूजर्स बोले- मित्रों कोई आइडिया है..., देखें मजेदार रिएक्शन 

Prime Minister Narendra Modi (File Photo)

Highlights कयास लगाए जा रहे हैं कि आज रात 8 बजे पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। कोरोनो वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में लगाया गया 25 मार्च से जारी 54 दिन का लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने वाला है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ( 12 मई) रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी दी। पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले आखिरी बार 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था। उम्मीद लगाई जा रही है कि पीएम मोदी का संबोधन कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन पर होगा। कल (11 मई) मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों से 15 मई तक लॉकडाउन पर सुझाव मांगे थे। पीएम मोदी का संबोधन की खबर आते ही ट्विटर पर Mitron (मित्रों) और हैशटैग #PMModi, #Lockdown4 टॉप ट्रेंड में आ गए हैं। ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी लग गई है। 

वहीं कुछ लोग ट्विटर पर लिख रहे हैं कि देशवासियों अगले बालकनी टास्क के लिए तैयार हो जाइए। बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले अपने दो राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में दो टास्क दिए थे। जो लेकर भी सोशल मीडिया पर कई मीम्स बने थे। 

ट्विटर पर Mitron (मित्रों) इसलिए ट्रेंड कर रहा है क्योंकि पीएम मोदी अपने भाषण में काफी बार ''मित्रों'' शब्द का प्रयोग कर चुके हैं।

देखें ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया 

एक यूजर ने लॉकडाउन पर चुटकी लेते हुए कहा है, मित्रों, 2020 को अलविदा कहें।

एक यूजर ने लिखा है, मित्रों नए बालकनी टास्क के लिए तैयार हो जाएं।

कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पीएम केयर फंड को लेकर एक यूजर ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।

अब देखें मजेदार मीम्स

पीएम मोदी राष्ट्र के संबोधन में लॉकडाउन को लेकर कर सकते हैं बड़ी घोषणा

प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे ।’ इससे एक दिन पहले सोमवार (11 मई) को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 और लॉकडाउन के विषय पर चर्चा की थी । मोदी ने कहा था, ‘‘भले ही हम लॉकडाउन को क्रमबद्ध ढंग से हटाने पर गौर कर रहे हैं लेकिन हमें यह लगातार याद रखना चाहिए कि जब तक हम कोई वैक्‍सीन या समाधान नहीं ढूंढ लेते हैं, तब तक वायरस से लड़ने के लिए हमारे पास सबसे बड़ा हथियार सामाजिक दूरी बनाए रखना ही है।’’

प्रधानमंत्री ने ‘दो गज की दूरी’ के महत्व पर फिर से जोर दिया और कहा था कि कई मुख्यमंत्रियों द्वारा रात में कर्फ्यू लगाने के लिए दिए गए सुझाव को मानने से निश्चित रूप से लोगों में सतर्कता की भावना फिर से पैदा होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। 

कोरोनो वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में लगाया गया 25 मार्च से जारी 54 दिन का लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने वाला है। 

Read in English

English summary :
Prime Minister Narendra Modi will address the nation today (May 12) at 8PM. The Prime Minister's Office (PMO) gave this information. The PMO tweeted that PM Modi will address the country tonight at 8 pm. Earlier on April 14, PM Modi addressed the nation.


Web Title: Twitter Flooded with Memes as PM Modi Set to Address Nation at 8pm

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे