हेलमेट नहीं पहनने की वजह से ट्रक ड्राइवर को देना पड़ा 1000 रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: March 18, 2021 10:09 AM2021-03-18T10:09:38+5:302021-03-18T10:13:54+5:30

ओडिशा के गंजम जिले में बुधवार को एक ट्रक चालक पर बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने के जुर्म में 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Truck driver fined Rs 1,000 for not wearing helmet in Ganjam | हेलमेट नहीं पहनने की वजह से ट्रक ड्राइवर को देना पड़ा 1000 रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला

चालक को बिना हेलमेट पहने ट्रक चलाने के जुर्म में देना पड़ा जुर्माना (सोशल मीडिया फोटो साभार)

Highlightsट्रक चालक ने कहा कि अधिकारी लोगों को अनावश्यक तरीके से परेशान कर रहे हैं और उनसे पैसे ले रहे हैं।सितंबर 2020 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था।

नई दिल्ली: बुधवार को ओडिशा के गंजम जिले में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने पर एक ट्रक चालक पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह मामला उस समय सामने आया, जब ट्रक चालक आरटीओ दफ्तर गया हुआ था।

इंडिया टुडे के मुताबिक, ट्रक चालक प्रमोद कुमार स्वैन ने बताया कि वह क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) अपने परमिट का नवीनीकरण कराने के लिए गए थे, तब उन्हें बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने के एक पुराने मामले में जुर्माना भरने के लिए कहा गया। चालक ने बताया कि उसके ट्रक के पंजीकृत नंबर के खिलाफ यह जुर्माना पहले से लंबित था।

चालक ने बताया कि इस पुराने चालान के 1000 रुपये जुर्माना को भरने के बाद ही आरटीओ कार्यालय में अधिकारी ने परमिट का नवीनीकरण किया। चालक ने कहा कि अधिकारी लोग अनावश्यक तौर पर वाहन चालक को परेशान कर पैसे वसूल रहे हैं।

ट्रक चालक ने चालान काटे जाने को लेकर ये कहा-

ट्रक चालक ने कहा कि वह पिछले तीन वर्षों से ट्रक चला रहा हूं। उसका ट्रक टैंकर के तौर पर पानी की आपूर्ति में लगा हुआ है। साथ ही उसने बताया कि पिछले दिनों वह RTO ऑफिस गया था क्योंकि उसका परमिट समाप्त हो गया था। परमिट के नवीनीकरण से पहले उसे बताया गया कि हेलमेट बिना पहने ट्रक चलाने के जुर्म में उसका एक मामला लंबित है, जिसके लिए उसे 1000 रुपये देने होंगे। 

इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी सामने आया है ऐसा मामला-

यह पहली बार नहीं हुआ जब किसी ट्रक ड्राइवर को हेलमेट पहने बिना वाहन चलाने के जुर्म में चालान काया गया हो। दैनिक जागरण के मुताबिक, सितंबर 2020 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था।

यहां भी ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने के मामले में ट्रक चालक का चालान काट दिया था। इसके कुछ समय बाद ट्रक का फिटनेस कराने ट्रांसपोर्टर आरटीओ कार्यालय पहुंचे तो चालान कटने की जानकारी हुई थी। इस मामले में ट्रांसपोर्टर ने पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात भी कही थी।

Web Title: Truck driver fined Rs 1,000 for not wearing helmet in Ganjam

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे