VIDEO: ट्रेन में खाने वाले सावधान!, बाथरूम के पास फर्श पर काटा प्याज, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Published: October 23, 2024 03:30 PM2024-10-23T15:30:11+5:302024-10-23T15:30:11+5:30
Train Viral Video: सफर में खाने-पीने वाले लोग शायद इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सफर में खाने से परहेज करने लगेंगे। सफर लंबा हो और चने वाला ट्रेन में बगल से गुजर जाए तो हर किसी का दिल करता है चने का स्वाद ले लिया जाएं, ऐसा ही एक चने वाला ट्रेन के फर्श पर प्याज काट रहा है! और वो बताया जा रहा है की वो भी ट्रेन के टॉयलेट के पास में।
Train Viral Video: सफर में खाने-पीने वाले लोग शायद इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सफर में खाने से परहेज करने लगेंगे। सफर लंबा हो और चने वाला ट्रेन में बगल से गुजर जाए तो हर किसी का दिल करता है चने का स्वाद ले लिया जाएं, ऐसा ही एक चने वाला ट्रेन के फर्श पर प्याज काट रहा है! और वो बताया जा रहा है की वो भी ट्रेन के टॉयलेट के पास में। वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @Tiwari__Saab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ट्रेन के सफर में गलती से भी चने मत खायेगा, देखिए कैसे तैयार किया जाता है 😡", वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं और यूजर्स बोल रहे हैं, ट्रेन में चखना खाना बंद!, 18 सेकंड के इस वायरल वीडियो को हम पुष्टि नहीं करते हैं की इसका पूरा सच क्या है।
ट्रेन के सफर में गलती से भी चने मत खायेगा
— 𝗠𝗮𝗻𝗶𝘀𝗵 𝗗𝗮𝘁𝘁 𝗧𝗶𝘄𝗮𝗿𝗶 (@Tiwari__Saab) October 21, 2024
देखिए कैसे तैयार किया जाता है 😡 pic.twitter.com/yOC9AO9QDZ