नुसरत जहां ने अपनी तस्वीर शेयर कर साथी सांसद से पूछा, मेकअप ठीक किया है मैंने, लोगों ने दिया जवाब- पहले ये बताइए कि...

By पल्लवी कुमारी | Published: October 16, 2019 10:22 AM2019-10-16T10:22:43+5:302019-10-16T10:22:43+5:30

पश्चिम बंगाल बशीरहाट से पहली बार सांसद निर्वाचित हुईं नुसरत जहां शादी के बाद से हिंदू प्रतीकों जैसे ‘मंगलसूत्र और ‘सिंदूर’ का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने इस साल उद्यमी निखिल जैन से शादी की है। जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना होती है।

TMC MP Nusrat Jahan Asks Fellow MP Mimi Chakraborty Did i right makeup viral | नुसरत जहां ने अपनी तस्वीर शेयर कर साथी सांसद से पूछा, मेकअप ठीक किया है मैंने, लोगों ने दिया जवाब- पहले ये बताइए कि...

नुसरत जहां ने अपनी तस्वीर शेयर कर साथी सांसद से पूछा, मेकअप ठीक किया है मैंने, लोगों ने दिया जवाब- पहले ये बताइए कि...

HighlightsTMC सांसद नुसरत जहां ने व्यवसायी निखिल जैन से जून 2019 में तुर्की में शादी की थी।बशीरहाट से पहली बार सांसद निर्वाचित हुईं नुसरत जहां के दुर्गा पूजा उत्सव में सिंदूर खेलने को लेकर विवाद हो गया था।

तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां लोकसभा चुनाव-2019 में अपने संसदीय क्षेत्र से जीतेने के बाद विवादों में हैं। दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल होने के विवादों के बीच उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रहा है। नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीर पोस्ट की और लिखा,  "शेड्स ऑफ लाइफ''। इस तस्वीर के कमेंट बॉक्स में नुसरत जहां ने अपनी साथी महिला सांसद मिमी चक्रवर्ती  से एक सवाल भी पूछा, बोनुआ क्या मैंने अपना मेकअप ठीक किया है?'। इस कमेंट पर फिलहाल मिमी चक्रवर्ती  ने रिप्लाई तो नहीं किया। लेकिन उनके फैन्स ने उन्हें जवाब जरूर दिया। 

ज्यादातर लोगों ने तो नुसरत जहां की तस्वीरों की तारीफ की और उन्हें खूबसूरत कहा। लेकिन कुछ लोगों ने कमेंट बॉक्स में कहा कि अब आप इस देश की सांसद हैं, तस्वीरों को पोस्ट करने से अच्छा है कि आप अपने संसदीय क्षेत्र का काम देखें। 

एक यूजर ने पूछा कि पहले आप ये बताइए की आप भारत की सांसद हैं या फिर एक एक्ट्रेस? कुछ वक्त लिए हम दुविधा में पड़ जाते हैं। 

नुसरत जहां की इस तस्वीर को 50 हजार से ज्यादा लाइक किए गए हैं। इस तस्वीर में नुसरत ने सफेद रंग का ड्रेस पहना है। 

नुसरत जहां का विवादों से है गहरा नाता

बशीरहाट से पहली बार सांसद निर्वाचित हुईं नुसरत जहां शादी के बाद से हिंदू प्रतीकों जैसे ‘मंगलसूत्र और ‘सिंदूर’ का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने इस साल उद्यमी निखिल जैन से शादी की है। जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना होती है। हाल ही में वह दुर्गा पूजा उत्सव में सिंदूर खेलते हुई दिखीं। जिसके बाद वह विवादों में आ गईं। दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल होने की आलोचना करते हुए मुस्लिम धर्म गुरु ने कहा कि सांसद को अपना नाम और धर्म बदल लेना चाहिए क्योंकि वह अपने कार्यों से ‘इस्लाम और मुस्लिमों का बदनाम’ कर रही हैं।

नुसरत जहां के सिंदूर लगाने, जैन धर्म के व्यक्ति से शादी करने और शपथ ग्रहण के दौरान वंदे मातरम बोलने पर देवबंदी उलमा ने आपत्ति जताते हुए दावा किया है कि इस्लाम में इनकी कतई गुंजाइश नहीं है। देवबंदी उलमा और जामिया शेखुल हिन्द के मोहतमिम मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि सोशल मीडिया से इस बात की जानकारी मिली थी कि लोकसभा पहुंची नुसरत जहां ने शपथ ग्रहण के दौरान सिंदूर लगाया हुआ था और मंगलसूत्र पहना हुआ था।  उन्होंने कहा था, ''इस्लाम के मुताबिक मुसलमान सिर्फ मुसलमान से ही शादी कर सकता है किसी अन्य धर्म के व्यक्ति से नहीं।’’ 

Web Title: TMC MP Nusrat Jahan Asks Fellow MP Mimi Chakraborty Did i right makeup viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे