महाराष्ट्रः मलाड में तीन वर्षीय बच्चा नाले में गिरा, राकांपा और कांग्रेस ने शिवसेना पर साधा निशाना

By भाषा | Published: July 11, 2019 05:09 PM2019-07-11T17:09:49+5:302019-07-11T17:09:49+5:30

Three year old child falls into the drain in Malad | महाराष्ट्रः मलाड में तीन वर्षीय बच्चा नाले में गिरा, राकांपा और कांग्रेस ने शिवसेना पर साधा निशाना

File Photo

महाराष्ट्र के मलाड में अंबेडकर चौक पर बारिश के पानी से भरे एक नाले में तीन वर्षीय एक बच्चा बुधवार की रात को गिर गया, जिसकी तलाश के लिए अभियान जारी है। एक निकाय अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राकांपा और कांग्रेस ने इस घटना को लेकर शिवसेना शासित बृहन्मुंबई महानगरपालिका की आलोचना की और संबंधित निकाय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, नाले में बच्चे के गिरने का वीडियो वायरल हो गया है। 

बीएमसी के आपदा प्रबंधन इकाई के अधिकारी ने बताया, ‘‘ यह घटना बुधवार की रात करीब 10 बजे हुई। दिव्यांशु नाम का बच्चा अपने घर के बाहर घूम रहा था, इसी दौरान वह गोरेगांव-मलाड लिंक रोड के निकट नाले में गिर गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ बच्चे की मां को दिव्यांशु नहीं मिला तो उसने मदद की गुहार लगाई। इसके बाद इमारत के निकट लगाए गए सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को नाले में गिरता देखा गया।’’ तत्काल तलाश और बचाव अभियान शुरू किया गया लेकिन बचाव दल अभी तक बच्चे का पता नहीं लगा पाए हैं।



राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि इस तरह की घटनाएं निकाय की ‘लापरवाही’ की वजह से हो रही है। वहीं राकांपा के एक वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए बीएमसी जिम्मेदार हैं।

कांग्रेस की मुंबई इकाई के उपाध्यक्ष चरण सिंह सपरा ने कहा, ‘‘ 12 घंटे बीत चुके हैं लेकिन निकाय अधिकारियों और अग्निशमन दल बच्चे का पता नहीं लगा पाए। महापौर विश्वनाथ महादेश्वर को तो इस दुख भरी घटना के बारे में जानकारी भी नहीं है।’’ 

Web Title: Three year old child falls into the drain in Malad

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे