सड़क पर डांस कर लोगों को ट्रैफिक रूल समझा रही है ये लड़की, वायरल हुआ वीडियो

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 19, 2019 08:32 AM2019-11-19T08:32:52+5:302019-11-19T08:32:52+5:30

पिछले 15 दिनों से शुभी इंदौर की सड़कों पर एक 'ट्रैफिक वॉलंटियर' के रूप में ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक कर रही हैं.

This girl manages traffic with her dance moves in Indore video goes viral | सड़क पर डांस कर लोगों को ट्रैफिक रूल समझा रही है ये लड़की, वायरल हुआ वीडियो

सड़क पर डांस कर लोगों को ट्रैफिक रूल समझा रही है ये लड़की, वायरल हुआ वीडियो

Highlightsइंदौर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का उद्देश्य साल 2022 तक इंदौर को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के मामले में एक मिसाल बनाना है. लोग इस लड़की की खूब तारीफ कर रहे हैं.

इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह के बाद यहां की एक छात्रा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की, जो इंदौर की सड़कों पर रंजीत सिंह के ही स्टाइल में वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक कर रही है. खुद 'इंदौर ट्रैफिक पुलिस' ने उसका विडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस लड़की की खूब तारीफ कर रहे हैं.

अपने ट्वीट में 'इंदौर ट्रैफिक पुलिस' ने लिखा, 'वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं। उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे.' ऐसे कर रही हैं लोगों को जागरूक शुभी विडियो में रंजीत सिंह के अंदाज में सिग्नल पर खड़े बाइक सवारों से बड़ी ही शालीनता से हेल्मेट पहनने की गुजारिश करती हैं.

अगर कोई हेल्मेट पहनकर चल रहा है, तो उसे थैंक्यू कहकर सैल्यूट भी करती हैं. इसी तरह वो कार चालकों से सीट बेल्ट बांधने के लिए शुक्रि या कहती हैं और इशारे में सैल्यूट करती है. शुभी हैं एमबीए की स्टूडेंट शुभी जैन इंदौर के सागर जिले के बीना की रहने वाली है. फिलहाल, वो पुणे के 'सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट' से एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं.

लेकिन पिछले 15 दिनों से शुभी इंदौर की सड़कों पर एक 'ट्रैफिक वॉलंटियर' के रूप में ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. लोग हुए अंदाज के फैन शुभी कहती हैं, 'मैंने यहां 'टैफिक वॉलंटियर' के तौर पर जॉइन किया है. इस काम के लिए मुझे उन छात्रों से प्रेरणा मिली, जो ट्रैफिक वॉलंटियर्स के रूप में लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक कर रहे हैं.

इंदौर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का उद्देश्य साल 2022 तक इंदौर को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के मामले में एक मिसाल बनाना है. यह सही भी है, अगर लोग जागरूक होंगे, तो हमारे यहां खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.'

Web Title: This girl manages traffic with her dance moves in Indore video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे