डॉक्टर ने कोरोना मरीजों के मनोरंजन के लिए ‘घूंघरू’ गाने पर किया डांस, तो वायरल वीडियो को ट्वीट कर ऋतिक रोशन ये बोले

By अनुराग आनंद | Published: October 19, 2020 07:02 PM2020-10-19T19:02:38+5:302020-10-19T19:02:38+5:30

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने मंगलवार को असम के आंख-कान-नाक के सर्जन डॉ.अरूप सेनापति के डांस करते वीडियो को साझा करते हुए उनके सकारात्मक जज्बे की प्रशंसा की।

The doctor danced to the song 'Ghungroo' for the entertainment of the corona patients, so Hrithik Roshan said this by tweeting the viral video | डॉक्टर ने कोरोना मरीजों के मनोरंजन के लिए ‘घूंघरू’ गाने पर किया डांस, तो वायरल वीडियो को ट्वीट कर ऋतिक रोशन ये बोले

कोरोना मरीज के मनोरंजन के लिए डांस करते डॉक्टर (फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट )

Highlightsकोविड-19 मरीजों के मनोरंजन के लिए ‘घूंघरू’ गाने पर डॉक्टर के नाचने का वीडियो वायरल हुआ है।नृत्य करने का वीडियो डॉक्टर के ही एक सहकर्मी डॉ.सैयद फैजान अहमद ने रविवार शाम को साझा किया।

मुंबई: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 75 लाख से अधिक हो गए हैं। वहीं, इस बीमारी को हराकर 66 लाख से अधिक लोग देशभर में घर लौट चुके हैं। इस बीच असम के एक अस्पताल में मरीजों के मनोरंजन के लिए नृत्य करते हुए एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने मंगलवार को असम के आंख-कान-नाक के सर्जन डॉ.अरूप सेनापति के सकारात्मक जज्बे की प्रशंसा की, जिनका कोविड-19 मरीजों के मनोरंजन के लिए ‘घूंघरू’ गाने पर नाचने का वीडियो वायरल हुआ है।

उल्लेखनीय है कि सिलचर चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत डॉ. सेनापति का ऋतिक की फिल्म ‘वार’ के गाने पर नृत्य करने का एक मिनट का वीडियो उनके सहकर्मी डॉ.सैयद फैजान अहमद ने रविवार शाम को साझा किया।

अहमद ने लिखा, ‘‘कोविड-19 मरीजों के इलाज की ड्यूटी पर सिलचर के चिकित्सा महाविद्यालय में आंख-कान-नाक के सर्जन एवं मेरे सहकर्मी डॉ.अरूप सेनापति से मिलिए। कोविड-19 मरीजों को प्रसन्न करने के लिए उनके समक्ष नृत्य कर रहे हैं।’’

ऋतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वायरल वीडियो साझा करते हुए सेनापति के नृत्य कौशल की प्रशंसा की। अहमद के ट्वीट पर जवाब देते हुए ऋतिक ने लिखा, ‘‘आप डॉ.अरूप को कहें कि मैं भी उनके स्टेप को सीख रहा हूं और किसी दिन असम में उनकी तरह नृत्य करूंगा। गजब का जज्बा है।’’

इस वीडियो को अबतक 5,65,000 बार देखा जा चुका है जबकि 7,300 बार रीट्वीट किया गया है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: The doctor danced to the song 'Ghungroo' for the entertainment of the corona patients, so Hrithik Roshan said this by tweeting the viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे