तेजप्रताप यादव ने मां राबड़ी के हाथ से खाना खाते हुए शेयर की तस्वीर, वायरल हो रहा नया हेयरस्टाइल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2019 18:32 IST2019-07-06T18:32:13+5:302019-07-06T18:32:13+5:30

तेजप्रताप यादव ने मां राबड़ी देवी के हाथ से खाना खाते हुए तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने भावुक कैप्शन में लिखा, 'आज बहुत दिनों बाद माँ के हाथों से खाना खाया। #LoveYouMom'।

Tej Pratap Yadav shared a photo eating with mom writes love you mom | तेजप्रताप यादव ने मां राबड़ी के हाथ से खाना खाते हुए शेयर की तस्वीर, वायरल हो रहा नया हेयरस्टाइल

मां के हाथ से खाना खाते हुए तेज प्रताप यादव

तेजप्रताप यादव ने मां राबड़ी देवी के हाथ से खाना खाते हुए तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने भावुक कैप्शन में लिखा, 'आज बहुत दिनों बाद माँ के हाथों से खाना खाया। #LoveYouMom'। इस तस्वीर में तेजप्रताप डाइनिंग टेबल पर मां के हाथ से खाना खा रहे हैं। साथ ही उनका नया हेयरस्टाइल भी चर्चा बटोर रहा है। इस हेयर स्टाइल में वो पोनी-टेल में दिखाई दे रहे हैं।

इससे पहले दोनों भाइयों के बीच चल रही खटपट की खबरों पर शुक्रवार को विराम लगाते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा है कि 'अर्जुन (तेजस्वी) किसी काम में व्यस्त हैं, अर्जुन ने हमें पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में भेजा है। माता यशोदा के पास हम कृष्ण आ गए हैं, कृष्ण-अर्जुन बिल्कुल एकजुट हैं, दोनों भाइयों में कोई मतभेद नहीं है।'

तेजप्रताप ने कहा कि 'लोग सोशल मीडिया पर बोलते हैं कि दोनों भाइयों में लड़ाई है। मैं कृष्ण हूं, वो अर्जुन है, जो कोई भी बोलेगा तो चीर देंगे। लोग बोलते हैं, हम लालू जी की नकल करते हैं। आंख खुलती है तो बच्चा मां-बाप का ही मुंह देखता है। 

Web Title: Tej Pratap Yadav shared a photo eating with mom writes love you mom

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे