Viral Video: ताज महल के बगीचे में पर्यटक खुल्लम-खुल्ला कर रहे पेशाब! वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए अधिकारी

By मनाली रस्तोगी | Published: September 15, 2024 02:10 PM2024-09-15T14:10:22+5:302024-09-15T14:14:37+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ताज महल के मकबरे के बगीचे में कथित तौर पर पेशाब करते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में अब अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Taj Mahal Authorities Swing Into Action After Viral Video Shows Tourists Urinating In Garden | Viral Video: ताज महल के बगीचे में पर्यटक खुल्लम-खुल्ला कर रहे पेशाब! वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए अधिकारी

Viral Video: ताज महल के बगीचे में पर्यटक खुल्लम-खुल्ला कर रहे पेशाब! वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए अधिकारी

Highlightsसोशल मीडिया पर आजकल अजीबोगरीब घटनाओं की वीडियो सामने आते हैं।भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कहा कि वीडियो कब बनाए गए और किसने इन्हें वायरल किया, इसकी जांच की जा रही है।आगरा एएसआई प्रमुख आरके पटेल ने कहा कि मामले को लेकर ताज महल प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल अजीबोगरीब घटनाओं की वीडियो सामने आते हैं। इनमें से कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर काफी शर्मिंदगी भी होती है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ताज महल के मकबरे के बगीचे में कथित तौर पर पेशाब करते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में अब अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने पर्यटन स्थल पर सुरक्षा उपाय भी बढ़ा दिए हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कहा कि वीडियो कब बनाए गए और किसने इन्हें वायरल किया, इसकी जांच की जा रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बागानों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने की भी योजना बनाई है। 

आगरा एएसआई प्रमुख आरके पटेल ने कहा कि मामले को लेकर ताज महल प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों को बागानों में निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है। 

गाइड एसोसिएशन ने ऐसी घटनाओं की निंदा की और सवाल उठाया कि ताज महल परिसर में दो शौचालय होने के बावजूद किसी भी विभाग ने इस मुद्दे पर संज्ञान क्यों नहीं लिया। गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने इस घटना को शर्मनाक बताया और बताया कि परिसर में सीआईएसएफ और एएसआई कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद यह घटना हुई।

उन्होंने पूछा, "इनमें से किसी भी विभाग ने इस बात पर विचार क्यों नहीं किया कि ताज महल परिसर में दो शौचालय बनाए जाने के बावजूद पर्यटक अभी भी बगीचे में पेशाब कर रहे हैं।" 

आगरा टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर के सचिव विशाल शर्मा ने भी सतर्कता की कमी का आरोप लगाते हुए सीआईएसएफ और एएसआई कर्मचारियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस घटना से यह संदेश जाता है कि ताज महल की सुरक्षा उतनी कड़ी नहीं है, जितना दावा किया गया है। 

पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण ताज महल के मुख्य गुंबद से पानी का रिसाव होने के बाद परिसर में एक बगीचे में पानी भर जाने के बाद एएसआई भी निशाने पर है। ताज महल परिसर में जलमग्न बगीचे का कथित वीडियो वायरल हो गया और पर्यटकों का ध्यान खींचा। हालांकि, आगरा एएसआई के एक अधिकारी ने कहा कि गुंबद में रिसाव सीपेज के कारण हुआ था और इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), आगरा सर्कल के अधीक्षण प्रमुख राजकुमार पटेल ने पीटीआई को बताया, "जी हां, हमने ताज महल के मुख्य गुंबद में रिसाव देखा है। इसके बाद जब हमने जांच की तो यह रिसाव के कारण हुआ और मुख्य गुंबद को कोई नुकसान नहीं हुआ। हमने ड्रोन कैमरे से मुख्य गुंबद की जांच की है।"

Web Title: Taj Mahal Authorities Swing Into Action After Viral Video Shows Tourists Urinating In Garden

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे