इस गांव के हर नागरिक के खाते में है करोड़ों, जानिए कैसे और कहां बसा है ये

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: October 7, 2018 02:27 PM2018-10-07T14:27:32+5:302018-10-07T14:27:32+5:30

इस गांव के हर शख्स के खाते में लगभग 1.50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा राशि जमा है। हर नागरिक के पास लग्जरी घर और गाड़ियां हैं।

super village in china Every citizen crores of accounts, know how and where it is settled | इस गांव के हर नागरिक के खाते में है करोड़ों, जानिए कैसे और कहां बसा है ये

इस गांव के हर नागरिक के खाते में है करोड़ों, जानिए कैसे और कहां बसा है ये

गांव का नाम आते ही जेहन में एक अलग सी तस्वीर उमड़ती है। खेती, किसान, गरीबी, सुविधाओं से पिछड़ा आदि चीजें गांव को लेकर एक आम जन के मन में रहता है। लेकिन क्या आपने ऐसे किसी गांव के बारे में सुना है जहां रहने वाला हर नागरिक करोड़ पति है। जी हां, दुनिया में एक ऐसा गांव है जहां हर नागरिकों के खाते करोड़ों रुपये हैं। यह गांव चीन के जियांगसू प्रांत में स्थित है जिसका नाम वाक्शी है। यह गांव सुपर विलेज गांव के नाम से जाना जाता है। 

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इस गांव के हर शख्स के खाते में लगभग 1.50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा राशि जमा है। हर नागरिक के पास लग्जरी घर और गाड़ियां हैं। इस गांव में स्टील और शिपिंग जैसी मुख्य कंपनियां है। 

बताया जाता है कि गांव के ज्यादातर घर एक जैसे हैं। बाहर से देखने में यह घर किसी होटल की तरह नजर आते हैं। वाक्शी को दुनिया का सबसे अमीर गांव कहा जाता है। गांव में हेलिकॉप्टर, टैक्सी और थीम पार्क मौजूद हैं। यहां की सड़कें रोशनी से चमकती रहती हैं। केवल इतना ही नहीं आप यहां हेलिकॉप्टर को उड़ान भरते हुए भी देख सकते हैं। 

आज बेशक यह गांव काफी अमीर है लेकिन अतीत में यहां के निवासी काफी गरीब हुआ करते थे। गांव को तरक्की और कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने का श्रेय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय सचिव वू रेनाबो को जाता है। उन्होंने ही गांव के विकास का खाका तैयार किया था। रेनाबो ने कंपनी का गठन करके सामूहिक खेती को बढ़ावा दिया था।

Web Title: super village in china Every citizen crores of accounts, know how and where it is settled

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे