रणबीर कपूर, नीतू कपूर और करण जौहर को कोरोना होने की उड़ी अफवाह, रिद्धिमा ने किया खंडन, कहा- हम सब ठीक हैं

By रामदीप मिश्रा | Published: July 12, 2020 02:04 AM2020-07-12T02:04:29+5:302020-07-12T02:04:29+5:30

अभिनेता अमिताभ और अभिषेक बच्चन को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी शनिवार को दी। इसके बाद रणबीर कपूर, नीतू कपूर और निर्देशक करण जौहर को भी कोरोना होने की अफवाह उड़ी।

Stop spreading rumours: Riddhima Kapoor rubbishes report claiming Ranbir, Neetu and Karan Johar tested COVID-19 positive | रणबीर कपूर, नीतू कपूर और करण जौहर को कोरोना होने की उड़ी अफवाह, रिद्धिमा ने किया खंडन, कहा- हम सब ठीक हैं

नीतू कपूर के जन्मदिन पर पार्टी आयोजिक की गई थी। (फाइल फोटो)

Highlightsनीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने कोरोना की अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि हम सभी लोग स्वस्थ हैं। 

मुंबईः अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि रणबीर कपूर, नीतू कपूर और निर्देशक करण जौहर को भी कोरोना हुआ है। इसके बाद नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इन दावों को अफवाह करार दिया और कहा कि हम सभी लोग स्वस्थ हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट में यह दावा किया गया कि ये तीनों कोरोना के संपर्क में आए क्योंकि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने इसी सप्ताह की शुरुआत में नीतू की जन्मदिन की पार्टी में भाग लिया था, जिसे रिद्धिमा ने होस्ट किया था। 

इसके बाद रिद्धिमा कपूर ने अफवाहों का खंडन करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा 'कृपया ट्वीट करने से पहले सत्यापित करें और पुष्टि कर लें! हम सब अच्छे हैं! आपका बहुत बहुत धन्यवाद!'

अमिताभ बच्चन का ट्वीट

इससे पहले अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चनकोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खुद ट्विटर पर जानकारी दी। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।’’ बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी लिखा , ‘‘पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।’’ 

अभिषेक बच्चन का ट्वीट

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘आज मेरे पिता और मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। हम दोनों को हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी जरूरी अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार तथा सभी स्टाफ सदस्यों की जांच की जा रही है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘बीएमसी के अधिकारी संपर्क में हैं और हम उनके मुताबिक नियमों का पालन कर रहे हैं।’’

 

Web Title: Stop spreading rumours: Riddhima Kapoor rubbishes report claiming Ranbir, Neetu and Karan Johar tested COVID-19 positive

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे