लॉकडाउन तोड़ बीजेपी विधायक के बेटे ने की घुड़सवारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By सुमित राय | Published: May 12, 2020 02:06 PM2020-05-12T14:06:05+5:302020-05-12T14:06:05+5:30

कर्नाटक के चमराजनगर के भाजपा विधायक सीएस निरंजन के बेटे ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर घुड़सवारी की।

Son of BJP MLA CS Niranjan violated the lockdown and went horse riding | लॉकडाउन तोड़ बीजेपी विधायक के बेटे ने की घुड़सवारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लॉकडाउन तोड़ बीजेपी विधायक के बेटे ने घुड़सवारी की। (फोटो सोर्स- वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsकर्नाटक के भाजपा विधायक सीएस निरंजन के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल हो रहा वीडियो 11 मई का बताया जा रहा है, जिसमें विधायक का बेटा घुड़सवारी करता दिख रहा है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है और लोगों को इस दौरान घरों में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन इस बीच कर्नाटक के भाजपा विधायक सीएस निरंजन के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लॉकडाउन का उल्लंघन करता दिख रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में कर्नाटक के चमराजनगर के भाजपा विधायक सीएस निरंजन के बेटे ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर नेशनल हाईवे गुंडलुपेट में घुड़सवारी की। यह वीडियो 11 मई का बताया जा रहा है।

कर्नाटक में 862 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 862 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 426 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं।

25 मार्च से देशभर में लागू है लॉकडाउन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने इसे 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। फिर गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया और अब 17 मई तक देशभर में लॉकडाउन लागू है।

देशभर में कोरोना की चपेट में 70 हजार से ज्यादा लोग

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 70756 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देशभर में 22454 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी कोरोना के 46008 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Son of BJP MLA CS Niranjan violated the lockdown and went horse riding

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे