'ये है बीजेपी का प्रचार, 500 रुपये दिहाड़ी!, AAP नेता सोमनाथ भारती ने ट्वीट कर लगाए आरोप, वायरल हुआ वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: January 28, 2020 11:59 AM2020-01-28T11:59:29+5:302020-01-28T11:59:29+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020: दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। app leader

Somnath Bharti allegations BJP is giving 500 rupees per day for election campaign delhi election | 'ये है बीजेपी का प्रचार, 500 रुपये दिहाड़ी!, AAP नेता सोमनाथ भारती ने ट्वीट कर लगाए आरोप, वायरल हुआ वीडियो

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर हैंडल सोमनाथ भारती आप नेता

Highlightsवीडियो में किसी भी शख्स को यह साफ बोलते हुए नहीं पाया गया है कि किसी को बीजेपी ने चुनाव प्रचार करने के लिए 500 रुपये दिए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) का दावा है कि इस बार दिल्ली में वह 70 सीटे लाएगी।

आम आदमी पार्टी (आप AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने एक वीडियो जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमनाथ भारती ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए 500 रुपये दिहाड़ी पर लोगों को रखा है। 28 जनवरी की सुबह ट्वीट करते हुए सोमनाथ भारती ने लिखा, ''ये है बीजेपी का प्रचार 500/- रुपये दिहाड़ी!'' दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

सोमनाथ भारती द्वारा शेयर वीडियो में क्या? 

सोमनाथ भारती द्वारा जारी किए गया वीडियो देखने से प्रतीत होता है कि ये किसी रैली का है। रैली में खड़े लोगों के हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी की तस्वीर है। वीडियो प्ले होने के थोड़े देर बाद एक शख्स की आवाज आती है जो रैली के आदमी से पूछता है कि क्या आप गृह मंत्री अमित शाह के लिए आए हो? आदमी जवाब देता है-  पता नहीं। 

शख्स फिर से पूछता है कि अगर आपको किसी रैली में बुलाना होतो आप कितने पैसे लेंगे? रैली का एक आदमी जवाब देता है- 500 रुपये। शख्स फिर बोलता है आप बीजेपी के अमित शाह के लिए आए हो? रैली का आदमी जवाब देता है -हां। रैली का एक आदमी आप जहां बुलाएंगे हम वहां आ जाएंगे। 

हालांकि वीडियो में किसी भी शख्स को यह साफ बोलते हुए नहीं पाया गया है कि किसी को बीजेपी ने चुनाव प्रचार करने के लिए 500 रुपये दिए हैं। या नाहीं किसी ने यह कहा है कि अमित शाह की ओर से उन्हें 500 रुपयेदिए गए हैं। लेकिन आप पार्टी के नेता ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है। 

वीडियो को आप नेता सोमनाथ भारती के अलावा अन्य वैरीफाइड अकाउंट ने भी शेयर किया है...

वैरीफाइड यूजर अरविंद झा ने लिखा है- अब समझ में आया 500/- वाला रेट!

वैरीफाइड यूजर गजेंद्र शर्मा ने लिखा है- 500 रुपये दिहाड़ी देकर दिल्ली चुनाव प्रचार को अमित शाह ने और भी रोचक बना दिया है।

देखें अन्य प्रतिक्रियाएं

Web Title: Somnath Bharti allegations BJP is giving 500 rupees per day for election campaign delhi election

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे