इलाहाबाद का बदला नाम तो कुछ इस अंदाज में उड़ाया जा रहा है CM योगी आदित्यनाथ का मजाक

By रामदीप मिश्रा | Published: October 18, 2018 03:12 PM2018-10-18T15:12:41+5:302018-10-18T20:04:19+5:30

अभी हाल ही यूपी कैबिनेट ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने को मंजूरी दी। साधु समाज लंबे वक्त से इसकी मांग करता रहा था।

social reaction after changed allahabad name as prayagraj | इलाहाबाद का बदला नाम तो कुछ इस अंदाज में उड़ाया जा रहा है CM योगी आदित्यनाथ का मजाक

इलाहाबाद का बदला नाम तो कुछ इस अंदाज में उड़ाया जा रहा है CM योगी आदित्यनाथ का मजाक

उत्तर प्रदेश के मशहूर शहर इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है और उन पर मीम बनाए जा रहे हैं, जोकि वायरल हो रहे हैं। दरअसल, 16 अक्टूबर को इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज रखा गया है 

फेसबुक पर रघुवेन्द्र मिश्रा नाम के शख्स ने पोस्ट को शेयर कराया है, जोकि वायरल है। पोस्ट पर लिखा है, 'हैलो, माइकल जैक्शन स्पीकिंग'। उत्तर में योगी आदित्यनाथ की फोन पर बात करते हुए फोटो लगाई है और लिखा गया है, 'आज से तुम्हारा नाम माई का लाल जयकिशन होगा।'


इसी तरह दलजीत सिंह नाम के शख्स ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें जस्टिन बीबर की फोन पर बात करते हुए तस्वीर है और उनकी तस्वीर पर लिखा है, 'हैलो, इट्स जस्टिन बीबर स्पीकिंग।' उसके बाद जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर लिखा गया है, 'आज से तेरा नाम जतिन बीरबल है।'

आपको बता दें, अभी हाल ही यूपी कैबिनेट ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने को मंजूरी दी। साधु समाज लंबे वक्त से इसकी मांग करता रहा था। राज्यपाल राम नाईक ने भी इस पर मुहर लगा दी। सीएम योगी का तर्क है कि हमने इस धार्मिक नगरी का स्वाभाविक नाम देने का फैसला किया है। इससे शहर का गौरव बढ़ेगा।

उल्लेखनीय है गोमुख से इलाहाबाद तक जहां कहीं भी कोई सहायक नदी गंगा से मिलती है उस स्थान को प्रयाग कहा गया है, जैसे- देवप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग आदि। इस तरह जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम है उसे प्रयागराज कहा जाएगा। इसे संगम नगरी, कुंभ नगरी और तीर्थराज भी कहा गया है।

Web Title: social reaction after changed allahabad name as prayagraj

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे