आज के दिन नसीब वालों को ही मिलती है 'दो जून की रोटी'! इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़, समझिए वायरल कहावत का मतलब
By आजाद खान | Published: June 2, 2023 10:42 AM2023-06-02T10:42:51+5:302023-06-02T11:19:06+5:30
"दो जून की रोटी" पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि "वाह रे 2 जून की रोटी, तू भी कितना ख़ुशनसीब है,तुझे पाने के लिए, कितना मेहनत करना पड़ता है!!"

फोटो सोर्स: Twitter@memes_hallabol
Viral News: ये जून का महीना चल रहा है और आज की तारीख दो तारीख है। ऐसे में अगर पूरा कहा जाए तो आज की तारीख "दो जून" है। जैसे ही आज की यह तारीख आई है सोशल मीजिया पर इस तारीख को लेकर तरह-तरह के मीम्स वायरल होने लगे हैं। दरअसल, एक कहावत है कि दो जून की रोटी नसीब वालों को मिलती है।
ऐसे में आज की तारीख पर इस "दो जून" की रोटी वाली कहावत पर इस महीने के दो तारीख को यानी दो जून से जोड़ा जा रहा है और इसे लेकर मीम्स तैयार किए जा रहे है। लोग सोशल मीडिया पर आज की तारीख और दो वक्त के खाने वाले कहावत को मिलाकर मीम्स बना रहे है और उसे शेयर कर रहे हैं।
आप सभी के लिए है😂😂👇#दो_जून_की_रोटीpic.twitter.com/NZW8IeUsji
— 𝓐𝓷𝓲𝓵 𝓜𝓪𝓾𝓻𝔂𝓪 (@anilmauryaa) June 2, 2023
क्या है इस कहावत का मतलब
आपको बता दें कि "दो जून की रोटी" की एक कहावत है और इसका मतलब दो टाइम का खाना होता है। दरअसल, अवधि भाषा में जून का मतलब वक्त होता है और अंग्रेजी में एक महीना का नाम जून है। ऐसे में इसी महीने का आज दो तारीख है, इसलिए इस कहावत को अगर एक साथ देखा जाए तो "दो जून की रोटी" हुई और आज तारीख दो जून है, ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब मजे लिए जा रहे है और इससे जुड़े मैसेज व पोस्ट शेयर किए जा रहे है।
All we do the whole life struggle for 2 june ki roti .... pic.twitter.com/SYPnn94r4Y
— memes_hallabol (@memes_hallabol) June 2, 2023
2 जून को आई सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
ऐसे में इन दोनों बातों को मिलाकर आज के दिन सोशल मीडिया पर "दो जून की रोटी" को लेकर खूब मीम्स बनाए जा रहे है और इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है। मीम्स शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि "वाह रे 2 जून की रोटी,
तू भी कितना ख़ुशनसीब है,तुझे पाने के लिए, कितना मेहनत करना पड़ता है!!"
#दो_जून_की_रोटी
— Anjani Tiwari🇮🇳 (@AnjaniKtiwari) June 2, 2023
"वाह रे 2 जून की रोटी,
तू भी कितना ख़ुशनसीब है,
तुझे पाने के लिए,
कितना मेहनत करना पड़ता है!!"😉#Do_June_Ki_Roti#june2ndpic.twitter.com/MihGqvQGU7
एक और यूजर ने लिखा है कि "दो जून की रोटी मांग रही, भूखे पेट की आग। खाली कटोरा, खाली हाथ, भूखे बच्चों की सिसकती आवाज, बस अब यही एक अरमान, कभी सोए न भूखा, किसी माँ का लाल। दो जून की रोटी मांग रही भूखे पेट की आग।"