आज के दिन नसीब वालों को ही मिलती है 'दो जून की रोटी'! इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़, समझिए वायरल कहावत का मतलब

By आजाद खान | Published: June 2, 2023 10:42 AM2023-06-02T10:42:51+5:302023-06-02T11:19:06+5:30

"दो जून की रोटी" पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि "वाह रे 2 जून की रोटी, तू भी कितना ख़ुशनसीब है,तुझे पाने के लिए, कितना मेहनत करना पड़ता है!!"

social media viral memes on 2nd june as do june ki roti check reactions | आज के दिन नसीब वालों को ही मिलती है 'दो जून की रोटी'! इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़, समझिए वायरल कहावत का मतलब

फोटो सोर्स: Twitter@memes_hallabol

Highlightsआज की तारीख दो जून है।सोशस मीडिया पर आज की तारीख को लेकर खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। कुछ यूजर अपने पोस्ट दर्द के साथ शेयर कर रहे है तो कुछ इस पर मजे ले रहे हैं।

Viral News:  ये जून का महीना चल रहा है और आज की तारीख दो तारीख है। ऐसे में अगर पूरा कहा जाए तो आज की तारीख "दो जून" है। जैसे ही आज की यह तारीख आई है सोशल मीजिया पर इस तारीख को लेकर तरह-तरह के मीम्स वायरल होने लगे हैं। दरअसल, एक कहावत है कि दो जून की रोटी नसीब वालों को मिलती है। 

ऐसे में आज की तारीख पर इस "दो जून" की रोटी वाली कहावत पर इस महीने के दो तारीख को यानी दो जून से जोड़ा जा रहा है और इसे लेकर मीम्स तैयार किए जा रहे है। लोग सोशल मीडिया पर आज की तारीख और दो वक्त के खाने वाले कहावत को मिलाकर मीम्स बना रहे है और उसे शेयर कर रहे हैं। 

क्या है इस कहावत का मतलब

आपको बता दें कि "दो जून की रोटी" की एक कहावत है और इसका मतलब दो टाइम का खाना होता है। दरअसल, अवधि भाषा में जून का मतलब वक्त होता है और अंग्रेजी में एक महीना का नाम जून है। ऐसे में इसी महीने का आज दो तारीख है, इसलिए इस कहावत को अगर एक साथ देखा जाए तो "दो जून की रोटी" हुई और आज तारीख दो जून है, ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब मजे लिए जा रहे है और इससे जुड़े मैसेज व पोस्ट शेयर किए जा रहे है। 

2 जून को आई सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

ऐसे में इन दोनों बातों को मिलाकर आज के दिन सोशल मीडिया पर "दो जून की रोटी" को लेकर खूब मीम्स बनाए जा रहे है और इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है। मीम्स शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि "वाह रे 2 जून की रोटी, 
तू भी कितना ख़ुशनसीब है,तुझे पाने के लिए, कितना मेहनत करना पड़ता है!!" 

एक और यूजर ने लिखा है कि "दो जून की रोटी मांग रही, भूखे पेट की आग। खाली कटोरा, खाली हाथ, भूखे बच्चों की सिसकती आवाज, बस अब यही एक अरमान, कभी सोए न भूखा, किसी माँ का लाल। दो जून की रोटी मांग रही भूखे पेट की आग।"
 

Web Title: social media viral memes on 2nd june as do june ki roti check reactions

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे