स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर सजा की मांग की तो ट्रोल हुए कांग्रेस नेता, यूजर बोले- ये देश का अपमान नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2019 12:35 PM2019-12-13T12:35:24+5:302019-12-13T14:31:55+5:30

पिछले कुछ महीने में देश में कई बड़ी रेप और गैंगरेप की घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें पीड़िता की मोत हो गई है। हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Smriti Irani Lash out on Rahul gandhi Rape In India statement lok sabha congress leader trolled | स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर सजा की मांग की तो ट्रोल हुए कांग्रेस नेता, यूजर बोले- ये देश का अपमान नहीं

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlights केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'राहुल का बयान शर्मनाक है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।'राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए आयोजित एक रैली के दौरान कहा था कि मोदी का 'मेक इन इंडिया' अब 'रेप इन इंडिया' बन गया है।

सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान को लेकर शुक्रवार (13 दिसंबर) को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी की महिला सांसदों ने सदन में नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी से इस बयान पर माफी मांगने और साज की मांग की है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'राहुल का बयान शर्मनाक है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई नेता यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं के साथ रेप किया जाना चाहिए। क्या राहुल गांधी का देश की जनता के लिए यही संदेश है?' स्मृति ईरानी के इस बयान के बाद ट्विटर पर #RapeinIndia ट्रेंड करने लगा है। इस ट्रेंड के साथ ज्यादातर लोग राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं। लोग राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, क्या राहु गांधी, आपके इस बयान के बाद देश का अपमान नहीं हुआ है।


वहीं एक यूजर ने कहा कि इसमें राहुल गांधी की कोई गलती नहीं है, उन्हे ऐसे भाषण देने की कला विरासत में मिली है।

झारखंड विधानसभा चुनावी रैली में राहुल गांधी ने दिया था ने 'रेप इन इंडिया' वाला बयान

राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए आयोजित एक रैली के दौरान कहा था कि मोदी का 'मेक इन इंडिया' अब 'रेप इन इंडिया' बन गया है।

राहुल ने कहा कि झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक देश में भी जहां भी देखो रेप हो रहे हैं, बीजेपी के एक विधायक भी एक महिला से रेप के आरोपी हैं, लेकिन पीएम मोदी चुप हैं।

Web Title: Smriti Irani Lash out on Rahul gandhi Rape In India statement lok sabha congress leader trolled

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे