पुणे: 200 फुट गहरे बोरवेल में जा गिरा 6 साल का बच्चा, 16 घंटे बाद NDRF ने निकाला बाहर

By भाषा | Published: February 21, 2019 03:09 PM2019-02-21T15:09:50+5:302019-02-21T15:09:50+5:30

सड़क निर्माण कामगार का बेटा रवि यहां से 70 किलोमीटर दूर थोरंडाले गांव में बुधवार दोपहर खेलते वक्त बोरवेल में गिर गया था।

six-year-old boy fell into a borewell near Manchar tehsil in Pune | पुणे: 200 फुट गहरे बोरवेल में जा गिरा 6 साल का बच्चा, 16 घंटे बाद NDRF ने निकाला बाहर

पुणे: 200 फुट गहरे बोरवेल में जा गिरा 6 साल का बच्चा, 16 घंटे बाद NDRF ने निकाला बाहर

 पुणे जिले में 200 फुट गहरे बोरवेल में फंसे छह साल के बच्चे को 16 घंटों के अथक परिश्रम के बाद बृहस्पतिवार को बाहर निकाल लिया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और पुलिस अधिकारियों ने जब छह साल के बच्चे रवि पंडित भील को बाहर निकाला को भीड़ की नजरें बच्चे पर ही टिकीं हुई थीं।

सड़क निर्माण कामगार का बेटा रवि यहां से 70 किलोमीटर दूर थोरंडाले गांव में बुधवार दोपहर खेलते वक्त बोरवेल में गिर गया था। एनडीआरएफ के दल ने बताया कि बच्चे को सुबह करीब नौ बजे निकाला गया और उसकी हालत अच्छी है।


एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह अभियान बेहद जटिल था और बच्चे को खरोंच भी नहीं आई। इसके लिए उम्दा योजना बनाने की जरूरत थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एनडीआरएफ बच्चे को बचाने में सफल रहा। हमारी टीम ने कड़ी मेहनत से काम किया और उनका ध्यान लक्ष्य पर ही रहा। इस बात से खुश और संतुष्ट हैं कि बच्चा सकुशल है और अपने माता पिता के पास जा पाएगा।’’

Web Title: six-year-old boy fell into a borewell near Manchar tehsil in Pune

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे