Video: सीतारमण के प्याज-लहुसन ना खाने वाले बयान पर भड़की पब्लिक, कहा- मोदी जी ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा

By पल्लवी कुमारी | Published: December 5, 2019 09:45 AM2019-12-05T09:45:26+5:302019-12-05T09:45:26+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महाराष्ट्र के बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले के सवालों पर जवाब देने के लिए खड़ी हुईं, तभी उन्होंने प्याज ना खाने वाला बयान दिया।

Sitharaman says in Parliament I Don't Eat Onion twitter Trolled over FM video goes viral | Video: सीतारमण के प्याज-लहुसन ना खाने वाले बयान पर भड़की पब्लिक, कहा- मोदी जी ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा

Video: सीतारमण के प्याज-लहुसन ना खाने वाले बयान पर भड़की पब्लिक, कहा- मोदी जी ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा

Highlightsसांसद सुप्रिया सुले ने एनपीए और प्याज किसानों का मुद्दा सदन में उठाया था। देश में प्याज 80 से लेकर 150 रुपए तक किलो मिल रहा है।

देश में प्याज की कीमतों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की जा रही है। इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (4 दिसंबर) को प्याज-लहुसन को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। उन्होंने संसद में कहा, 'मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी, सो आप चिंता ना करिए।' निर्मला सीतारमण का कहना है कि वह एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां प्याज-लहुसन का ज्यादा मतलब नहीं है। निर्मला सीतारमण के इस जवाब पर सदन में भी ठहाके लगे थे। निर्मला सीतारमण के सदन में जवाब देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस बयान को लेकर निर्मला सीतारमण ट्रोल हो रही हैं। 

वायरल वीडियो को तहसीन पूनावाला ने भी शेयर किया है।

कई यूजर का कहना है कि बीजेपी की नीति है कि ना वह खाएंगे या ना खाने देंगे। एक यूजर ने लिखा, वित्त मंत्री सात्विक हैं, और स्वार्थी भी। खैर, सब ऐसे हैं, सबको अपनी पड़ी है।

जानें क्यों  निर्मला सीतारमण ने  लहुसन-प्याज वाला दिया बयान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महाराष्ट्र के बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले के सवालों पर जवाब देने के लिए खड़ी हुईं, तभी उन्होंने प्याज ना खाने वाला बयान दिया। असल जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खड़ी हूं तो सदन में कुछ लोगों ने उसी दौरान पूछा कि क्या आप (निर्मला सीतारमण) प्याज खाती हैं? सदस्यों के इसी सवाल पर निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया, 'मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी। सो डॉन्ट वरी। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां अनियन से मतलब नहीं रखते।' 

सुप्रिया सुले ने उठाया था  प्याज का मुद्दा 

सांसद सुप्रिया सुले ने एनपीए और प्याज किसानों का मुद्दा सदन में उठाया था। सुप्रिया सुले ने कहा, 'मैं सरकार से प्याज की मंहगाई को लेकर एक सवाल करना चाहती हूं। सरकार मिस्र से प्याज मंगा रही है, प्याज की व्यवस्था कर रही है, मैं सरकार के इस कदम की तारीफ करती हूं। मैं  महाराष्ट्र से हूं, जहां भारी मात्रा में प्याज उगाए जाते हैं, मैं सरकार से यह सवाल पूछना चाहती हूं कि प्याज के उत्पाद में इतनी कमी क्यों आई। 

Read in English

Web Title: Sitharaman says in Parliament I Don't Eat Onion twitter Trolled over FM video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे