महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स का ‘जिया ओ जिया कुछ बोल दो’ गाने पर डांस वायरल, 83 साल की उम्र में जोशीले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2020 01:22 PM2020-02-21T13:22:10+5:302020-02-21T13:22:10+5:30

सर गॉरफील्ड सोबर्स ने टेस्ट क्रिकेट में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं. टेस्ट क्रिकेट में 36 साल उनके नाम सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (365) रहा है.

Sir Gary Sobers JIYA O JIYA KUCHH BOL DO dance video viral on social media | महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स का ‘जिया ओ जिया कुछ बोल दो’ गाने पर डांस वायरल, 83 साल की उम्र में जोशीले

क्रिकेट जगत के दिग्गज सर गैरी सोबर्स (फाइल फोटो)

Highlightsसाल 2000 में जैक हॉब्स, डॉन ब्रैडमैन, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और शेन वार्न को सदी के 5 महान क्रिकेटर चुने गए थे83 साल के गैरी सोबर्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28314 रन बनाए हैं और 1043 विकेट भी चटकाए हैं.

सर्वकालिक महान क्रिकेटर गैरी सोबर्स का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। कैरेबियन स्टार सर गॉरफील्ड सोबर्स को  क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली मैगजीन विजडन ने पिछले सदी के 5 महान क्रिकेटरों में चुना था। 83 साल 208 दिन के हो चुके सोबर्स सोशल मीडिया में अपने बेहतरीन डांस के चलते सुर्खियों में हैं।

वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने क्रिकेट के महान कैरेबियन खिलाड़ी गैरी सोबर्स को एक वीडियो ट्वीट किया है। दिबांग ने लिखा, ये हैं दुनिया के महानतम ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स. सर डॉन ब्रैडमैन उनको दुनिया का सर्वकालिक महानतम क्रिकेटर बता चुके हैं. बारबाडोस  में ‘जिया ओ जिया कुछ बोल दो’ पर शादी में नाच रहे हैं. उनकी उम्र 83 साल, उनके जज़्बे को सलाम.

सर गैरी सोबर्स का अंतरराष्ट्रीय करियर

1954 से 1974 तक वेस्टइंडीज टीम के स्तंभ गैरी सोबर्स ने 93 टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ एक वनडे में शिरकत की है। टेस्ट मैचों सोबर्स ने 8032 रन 26 शतकों की बदौलत बनाया है। 90 से ज्यादा टेस्ट खेलने वालो में उनका टेस्ट औसत आज भी सबसे बेहतरीन है। उनका टेस्ट औसत 57.78 है जबकि सर्वोच्च स्कोर 365। इसके अलावा गैरी सोबर्स ने 235 विकेट भी लिए हैं। 

लारा ने 36 साल बाद तोड़ा रिकॉर्ड

26 फरवरी 1958 को पाकिस्तान के खिलाफ सोबर्स ने 365 रनों की पारी खेली थी। 36 साल बाद ब्रायन लारा ने 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रन बनाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ा था।  

देवानंद ने किया है ‘जिया ओ जिया कुछ बोल दो’ गाने पर डांस

सदाबहार अभिनेता देवानंद ने इस गाने में डांस किया है। यह गाना 1961 में आई फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' का है। इस फिल्म को नासिर हुसैन ने डायरेक्ट किया था और संगीत शंकर जयकिशन का है। फिल्म में आशा पारेख अत्रिनेत्री थीं। सुनें इस फिल्म का गाना...

Web Title: Sir Gary Sobers JIYA O JIYA KUCHH BOL DO dance video viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे