झरने में डूब रहे थे लोग, सिखों ने पगड़ी खोलकर बचाई जान लोगों की जान, पेश की इंसानियत की मिसाल

By दीप्ती कुमारी | Published: October 20, 2021 10:34 PM2021-10-20T22:34:05+5:302021-10-20T22:35:26+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें सिखों ने अपनी पगड़ी खोलकर उनकी जान बचाई है ।

sikh men use turbans to rescue hikers from waterfall see viral video | झरने में डूब रहे थे लोग, सिखों ने पगड़ी खोलकर बचाई जान लोगों की जान, पेश की इंसानियत की मिसाल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसिखों ने पगड़ी खोलकर बचाई शख्स की जानइस तरह उन्होंने दो लोगों की जान बचाई

कनाडा : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है । अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है । अब कनाडा में सिख पुरुषों के एक समूह ने झरने में फंसे दो पैदल यात्रियों को बचाने के लिए धार्मिक बातों को अलग रखकर इंसानियत की मिसाल पेश की । ग्लोबल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कुलजिंदर किंडा ब्रिटिश कोलंबिया के गोल्डन एर्स प्रोविंशियल पार्क में चार दोस्त लंबी पैदल यात्रा कर रहे थे और इस दौरान उन्हें दो शख्स मिले, जो एक झरने में डूब रहे थे ।

दोनों को बचाने के लिए उन सिखों ने एक रस्सी बनाई और आप शायद ही विश्वास कर पाएंगे कि वो रस्सी उन्होंने अपनी पगड़ी निकलकर बनाई थी, ताकि दोनों की जान बचाई जा सके । अब हर तरफ उन सिखों की काफी सराहना की जा रही है । उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।

किंडा ने ये वीडियो अपने व्हाट्सएप पर शेयर किया था, जिसके बाद ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भी तेजी से वायरल हो गया है । एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फंसे हुए हाइकर्स ने शुरू में हमें आपातकालीन सेवाओं को कॉल करने के लिए कहा, जो हम नहीं कर सके क्योंकि हमारे पास सेलफोन सेवा नहीं थी । हम सभी ने मदद के लिए इधर-उधर देखने की कोशिश की, जिसके बाद असफलता ही प्राप्त हुई फिर हम सबको अपनी पगड़ी खोलने का विचार आया और हम दोनों शख्स की जान बचा पाए ।

उन्होंने आगे कहा, ‘हम करीब 10 मिनट तक काफी सोच विचार करने लगे और फिर ख्याल आया कि हम दोनों की जान पगड़ी खोलकर रस्सी बनाकर बचा सकते हैं ।’ इस वीडियो पर काफी रिएक्शंस भी देखने को मिल रहे हैं एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी जैकेट और पगड़ी के बीच, आप बहुत साधन संपन्न थे! किसी की जान बचाने के लिए अच्छा किया!’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये लोग हीरों हैं ।’
 

Web Title: sikh men use turbans to rescue hikers from waterfall see viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे