Shocker: 2022 में हुई डॉक्टरों से बड़ी भूल! महिला के पेट में फंसी कैंची, सीटी स्कैन से हुआ खुलासा, सख्त कार्रवाई की मांग

By रुस्तम राणा | Published: November 30, 2024 08:26 PM2024-11-30T20:26:09+5:302024-11-30T20:26:09+5:30

44 वर्षीय महिला की दो साल पहले ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में सर्जरी हुई थी। तब से उसे पेट में लगातार दर्द हो रहा था। जब दवाइयों से कोई फायदा नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसके पेट का सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। 

Shocker: Scissors stuck in woman's stomach, revealed by CT scan, doctors left them during surgery in 2022! | Shocker: 2022 में हुई डॉक्टरों से बड़ी भूल! महिला के पेट में फंसी कैंची, सीटी स्कैन से हुआ खुलासा, सख्त कार्रवाई की मांग

Shocker: 2022 में हुई डॉक्टरों से बड़ी भूल! महिला के पेट में फंसी कैंची, सीटी स्कैन से हुआ खुलासा, सख्त कार्रवाई की मांग

Highlights44 वर्षीय महिला की दो साल पहले ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में सर्जरी हुई थीऐसा संदेह है कि सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने गलती से कैंची उसके पेट में ही छोड़ दीउसके परिवार वालों ने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

भिंड (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के भिंड से डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार शाम सीटी स्कैन में महिला के पेट में कैंची फंसी मिली। 44 वर्षीय महिला की दो साल पहले ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में सर्जरी हुई थी। तब से उसे पेट में लगातार दर्द हो रहा था। जब दवाइयों से कोई फायदा नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसके पेट का सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। 

मेडिकल स्टाफ समेत कई लोग हैरान

रिपोर्ट में मेडिकल स्टाफ समेत कई लोग हैरान रह गए, क्योंकि उसके पेट में कैंची मिली। ऐसा संदेह है कि सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने गलती से कैंची उसके पेट में ही छोड़ दी और टांके लगा दिए। उसके परिवार वालों ने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कई जांचें कराई गईं और डॉक्टरों को रेफर किया गया

जानकारी के अनुसार सौंधा गोहद निवासी 44 वर्षीय कमला बाई का 20 फरवरी 2024 को ग्वालियर के प्रसिद्ध कमला राजा अस्पताल में पेट का ऑपरेशन हुआ था। तब से ही उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत थी। कई डॉक्टरों को रेफर किया गया और जांचें कराई गईं। कई दवाइयों के बाद भी जब उन्हें आराम नहीं मिला तो उन्होंने सीटी स्कैन कराया।

कमला बाई के परिजनों ने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

स्कैन प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि पेट में धातु की वस्तु देखी गई, जो बाद में पता चला कि कैंची थी। पीड़ित कमला बाई के परिजनों ने दो साल पहले उसका ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही कमला बाई को इतना दर्द सहना पड़ा। जिला अस्पताल के अधिकारियों ने कहा है कि वे इस मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजेंगे।

Web Title: Shocker: Scissors stuck in woman's stomach, revealed by CT scan, doctors left them during surgery in 2022!

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे