सीएम कमलनाथ की वायरल तस्वीर पर कमेंट कर फंसे शिवराज, कांग्रेस ने भेजी 'भगवद्गीता'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 24, 2019 03:52 PM2019-06-24T15:52:03+5:302019-06-24T15:52:03+5:30

दरअसल, मध्यप्रदेश में अखबारों में सीएम कमलनाथ का 'जय किसान ऋण माफी योजना' का एक सरकारी विज्ञापन छपा।

Shivraj, stranded on CM's note on viral picture of Kamal Nath, Congress sent 'Bhagwad Gita' | सीएम कमलनाथ की वायरल तस्वीर पर कमेंट कर फंसे शिवराज, कांग्रेस ने भेजी 'भगवद्गीता'

सीएम कमलनाथ की वायरल तस्वीर पर कमेंट कर फंसे शिवराज, कांग्रेस ने भेजी 'भगवद्गीता'

सोशल मीडिया के गलियारे में मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ की तस्वीर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग सी छिड़ गई है। वहीं, सीएम कमलनाथ की वायरल तस्वीर पर शिवराज सिंह का कमेंट करना भारी पड़ गया और कांग्रेस को उनके पते पर भगवद्गीता भेजना पड़ा। 

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, मध्यप्रदेश में अखबारों में सीएम कमलनाथ का 'जय किसान ऋण माफी योजना' का एक सरकारी विज्ञापन छपा। जिसमें कमलनाथ एक महिला को कर्ज माफी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं और महिला सीएम के सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दे रही है। 

बता दें कि कमलनाथ और लाभुक महिला के अलावा एक और व्यक्ति का हाथ दिख रहा था। इसी हाथ को लेकर ये तस्वीर वायरल होने लगी और  इसी वायरल तस्वीर पर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा 'कमलनाथ जी, ये तीसरा हाथ किसका है?'

शिवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद बड़ी संख्या में लोग उनके ट्वीट को रीट्वीट और लाइक करने लगे, तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।  

इसके बाद कांग्रेस ने अखबार में छपी फोटो का पूरा सच सामने रखा, तो पता चला कि तस्वीर में दिख रहा हाथ कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल का है, जिन्होंने सीएम को देने के लिए सर्टिफिकेट नीचे की ओर से पकड़ा हुआ है। बता दें कि इसके बाद कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के पते पर  'भगवदगीता' भेज दी।

 

असदउद्दीन खान ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से भगवदगीता की कॉपी शिवराज के बंगले के पते पर भेजी और लिखा कि 'पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी आप मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हर विषय पर बोलने का आपका अधिकार है, मगर पिछले कुछ दिनों से आप कोई भी मुद्दे पर बेवजह बोल रहे हैं, आपसे निवेदन है कि खाली वक्त मिलने पर मेरे द्वारा भेजी गई भगवदगीता ज़रूर पढ़ें। इसको पढ़ने से आपको सुकून मिलेगा और आप अनर्गल ट्वीट करने और ट्रोल होने से बच सकेंगे'।

 

Web Title: Shivraj, stranded on CM's note on viral picture of Kamal Nath, Congress sent 'Bhagwad Gita'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे