'हिन्दू-मुस्लिम एकता से दिक्कत है, तो हिन्दुस्तान को करो बायकॉट', #BoycottTanishq पर फूटा शशि थरूर का गुस्सा; तनिष्क ने हटाया विज्ञापन

By स्वाति सिंह | Published: October 13, 2020 12:58 PM2020-10-13T12:58:19+5:302020-10-13T12:58:19+5:30

तनिष्क (Tanishq) के इस विज्ञापन में एक हिंदू महिला को दिखाया गया है, जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है। वीडियो में इस महिला का गोदभराई का फंक्शन दिखाया गया है। मुस्लिम परिवार हिंदू कल्चर के हिसाब से सभी रस्मों को करता है।

Shashi Tharoor's anger at #BoycottTanishq, 'Hindustan has problems with unity, do Hindustan'; Tanishq removed advertisement | 'हिन्दू-मुस्लिम एकता से दिक्कत है, तो हिन्दुस्तान को करो बायकॉट', #BoycottTanishq पर फूटा शशि थरूर का गुस्सा; तनिष्क ने हटाया विज्ञापन

विज्ञापन में एक अंतरधार्मिक शादी के बाद गोदभराई की रस्म दिखाया गया है।

Highlightsतनिष्क प्रमोशन के लिए जारी नए विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मांग उठने लगी थीइस विज्ञापन का विरोध देखते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को जबरदस्त नाराजगी जताई है।

नई दिल्ली: मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) ने अपने प्रमोशन के लिए जारी नए विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मांग उठने लगी थी, जिसके बाद तनिष्क ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया। इस विज्ञापन में एक अंतरधार्मिक शादी के बाद गोदभराई की रस्म दिखाया गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे 'लव ज़िहाद को बढ़ावा' देने वाला ऐड बताया।

इसी बीच इस विज्ञापन का विरोध देखते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को जबरदस्त नाराजगी जताई है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'अच्छा तो हिंदुत्व ब्रिगेड ने हिंदू-मुस्लिम एकता को खूबसूरती से दिखाने वाले इस ऐड के चलते तनिष्क़ जूलरी का बायकॉट करने की मांग की है। अगर हिंदू-मुस्लिम के 'एकत्वम' से उन्हें इतनी दिक्कत है तो वो पूरी दुनिया में हिंदू-मुस्लिम की एकता के प्रतीक खुद भारत का बायकॉट क्यों नहीं कर देते?'

जाने क्या था तनिष्क (Tanishq) के विज्ञापन में

तनिष्क (Tanishq) के इस विज्ञापन में एक हिंदू महिला को दिखाया गया है, जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है। वीडियो में इस महिला का गोदभराई का फंक्शन दिखाया गया है। मुस्लिम परिवार हिंदू कल्चर के हिसाब से सभी रस्मों को करता है। अंत में प्रेग्नेंट महिला अपनी सास से पूछती है, "मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न?" इस पर उसकी सास जवाब देती है, "पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?" वीडियो में हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है।

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottTanishq 

सोमवार को ट्विटर पर #BoycottTanishq ट्रेंड हो रहा था। वीडियो सामने आने के बाद तनिष्क (Tanishq) को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा और उसके बायकॉट की बात करने लगे। लोगों ने हिंदू-मुस्लिम के बारे में बात करते इस एड को पसंद नहीं किया और इसे लव-जिहाद को बढ़ावा देने वाला करार दिया। ट्विटर पर तनिष्क के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई और लोग तनिष्क के गहने ना खरीदने की बात करते हुए इसे बायकॉट करने की मांग करने लगे।

Web Title: Shashi Tharoor's anger at #BoycottTanishq, 'Hindustan has problems with unity, do Hindustan'; Tanishq removed advertisement

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे