Coronavirus: बंगाली बोलते नजर आए शशि थरूर, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर प्रवासियों को केरल छोड़कर नहीं जाने की अपील की

By प्रिया कुमारी | Published: April 2, 2020 12:35 PM2020-04-02T12:35:24+5:302020-04-02T12:37:29+5:30

कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद कई राज्यों मे रह रहे प्रवासी अपने- अपने घर को निलक चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने केरल में रहने वाली बंगाली प्रवासियों के लिए बंगला में वीडियो शेयर किया है।

Shashi tharoor shared a video speaking in Bengali, praising people, watch | Coronavirus: बंगाली बोलते नजर आए शशि थरूर, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर प्रवासियों को केरल छोड़कर नहीं जाने की अपील की

शशि शरूर ने केरल में रह रहे प्रवासियों के लिए बंगाली में बोलते हुए शेयर किया वीडियो (File-photo)

Highlightsकांग्रेस के नेता शशि थरूर ने बांग्ला बोलते हुए वीडियो किया शेयरशशि थरूर ने हिंदी में भी वीडियो शेयर किया और प्रवासियों को केरल छोड़कर नहीं जाने की अपील की

कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद कई राज्यों में रह रहे प्रवासी अपने- अपने घर को निलक चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने केरल में रहने वाले बंगाली प्रवासियों के लिए बंगला में वीडियो शेयर करते हुए कोरल छोड़कर नहीं जाने की अपील की है।

शशि थरूर इस वीडियो में फर्राटेदार बंगाली बोलते नजर आ रहे हैं। शशि बंगला में कहते हैं कि मैं तिरुवनन्तपुरम का एमपी मेरे सभी भाई बंधु आप सबकी परेशानियों को समझता हूं। अभी बहुत ही मुश्किल की घड़ी हैं ऐसे में आप जहां है वहीं रहे।अभी सारे राज्यों की सीमाएं बंद है। सरकार आपके रहने खाने की व्यस्था करेगी आप परेशान न हो। हमे आपकी चिंता है। 

इसके साथ ही उन्होंने एक हिंदी में भी वीडियो शेयर किया है जिसमें वह केरल में रह रहे प्रवासियों को आग्रह कर रहे हैं कि आप जहां हैं वहीं रहे। वहां की सरकार आपके लिए जरुरत का सामान मुहैया कराएगी। राज्य के सारे बॉर्डर बंद हो चुके हैं। ऐसे में आप जहां है वहीं रुके और सुरक्षित रहे। शशि थरूर के इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। शशि थरूर ने बंगाली में जो वीडियो शेयर किया है, इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर काफी तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को पसंद किया जा रहा है। 

वहीं बात करें कोरोना वायरस के आंकड़ों की तो अब तक भारत में 2032 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। और 58 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Shashi tharoor shared a video speaking in Bengali, praising people, watch

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे