शरद पवार के जन्मदिन पर वायरल हुआ उनका पुराना वीडियो, CM रहते 1993 मुंबई बम ब्लास्ट को लेकर दिया था ये बयान

By पल्लवी कुमारी | Published: December 12, 2019 12:59 PM2019-12-12T12:59:52+5:302019-12-12T12:59:52+5:30

शरद गोविंदराव पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। शरद के पिता कान नाम गोविंदराव पवार था। जो बारामती के किसान थे। शरद पवार ने पुणे विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। आज शरद पवार का 79वां जन्मदिन है।

Sharad Pawar's birthday His old video viral When as Maharashtra CM lied about 1993 blast | शरद पवार के जन्मदिन पर वायरल हुआ उनका पुराना वीडियो, CM रहते 1993 मुंबई बम ब्लास्ट को लेकर दिया था ये बयान

शरद पवार के जन्मदिन पर वायरल हुआ उनका पुराना वीडियो, CM रहते 1993 मुंबई बम ब्लास्ट को लेकर दिया था ये बयान

Highlights शरद पवार वायरल वीडियो 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के बारे में बात कर रहे हैं। 2 मार्च 1993, मुंबई में शहर के विभिन्न हिस्सों में 12 बम विस्फोट हुए थे।

महाराष्ट्र की राजनीति के धुरंधर नेता शरद गोविंदराव पवार का आज 79वां जन्मदिन है। शरद पवार का जन्म 12 दिसम्बर 1940 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा नाम हैं। शरद पवार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं। वो तीन अलग-अलग समय पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। आज (12 दिसंबर) को उनके जन्मदिन पर एक वीडियो कई ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया जा रहा है। वह वीडियो वायरल हो रहा है। शरद पवार उस वायरल वीडियो 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के बारे में बात कर रहे हैं। वह बता रहे हैं कि टीवी पर उन्होंने जनता को गुमराह किया था। 

शरद पवार वीडियो में क्या कहते दिख रहे हैं...

''टीवी पर उन्होंने जनता को गुमराह किया था। मैंने टीवी पर कहा कि 13 जगह बम विस्फोट हुए थे, जिसमें से एक जगह को मैंने उसमें बताया वह मस्जिद बांदेर के इलाके हुआ। मैंने सोचा कि इससे दोनों ही समुदायों में यह संदेश गया कि समुदाय विशेष को निशाना नहीं बनाया गया है, क्योंकि जिन सभी इलाकों पर हमले किए गए थे वह सभी हिंदू बहुल इलाके थे।''

आइए जाने ये पूरा मामला क्या है? 

इंडिया टूडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री शरद पवार ने बम ब्लास्ट तुरंत बाद दूरदर्शन स्टूडियो में जाकर बोला था कि कुल 12 धमाके हुए हैं। पवार ने कहा था कि मस्जिद बंदर में 13वाँ विस्फोट हुआ था। वास्तव में सभी 12 धमाके हिन्दू बहुल इलाके में किए गए थे।

बाद में शरद पवार ने अपने झूठ को स्वीकार कर लिया था। ये वायरल वीडियो उसी के सम्भवत में हो सकता है। इंडिया टूडे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि पवार के अपने झूठ को स्वीकार के बाद न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण आयोग द्वारा उनकी प्रशंसा की गई थी। 

असल में पवार ने कहा था कि जिन 12 जगहों पर पर ब्लास्ट हुए थे वे सभी हिंदू बहुल इलाके थे। प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों की मंशा यही थी कि ब्लास्ट के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल जाए। इसलिए उन्होंने टीवी पर जाकर झूठ बोला ताकि लोगों में यह संदेश जाए कि इस घटना में मुस्लिम भी पीड़ित हैं। 

12 मार्च 1993, मुंबई में शहर के विभिन्न हिस्सों में 12 विस्फोट हुए। धमाकों की वजह से 250 लोग मारे गए और लगभग 700 घायल हो गए। कुछ समाचार रिपोर्टों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 300 से अधिक थी, और घायलों की संख्या 1,400 थी।

Web Title: Sharad Pawar's birthday His old video viral When as Maharashtra CM lied about 1993 blast

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे