VIDEO: लड़की ने की इस्लाम छोड़ मुल्क से भागने की कोशिश, कहा- परिवार वाले मार डालेंगे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 8, 2019 03:07 PM2019-01-08T15:07:23+5:302019-01-08T20:26:13+5:30

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों का कहना है कि रहफ को वापस भेजने से रोकना चाहिए। लोगों का कहना है कि किसी की इच्छा से उलट किया जाना, मानवाधिकार का उल्लंघन है। 

saudi girl rahaf al-qunun shuts herself in thao hotel, video goes viral | VIDEO: लड़की ने की इस्लाम छोड़ मुल्क से भागने की कोशिश, कहा- परिवार वाले मार डालेंगे...

VIDEO: लड़की ने की इस्लाम छोड़ मुल्क से भागने की कोशिश, कहा- परिवार वाले मार डालेंगे...

18 साल की रहफ मोहम्मद अल कुनून ने इस्लाम छोड़ने का फैसला लिया। रहफ को डर था कि इस फैसले के बाद परिवार उनकी जान ले लेगा, इसके चलते उन्होंने अपने मुल्क सऊदी अरब को छोड़ ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान बनाया। रहफ पासपोर्ट लेकर चल पड़ीं, लेकिन बैंकॉक में एक सऊदी अधिकारी द्वारा उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। 

रहफ के मुताबिक उनके पिता ने अधिकारियों को ये सूचना दी थी कि वह बिना किसी पुरुष अभिभावक के सफर कर रही हैं। इस घटना के बाद रहफ ने खुद को होटल में बंद कर लिया। हालांकि सऊदी एंबेसी के मुताबिक रहफ के पिता ने वापस आने का अनुरोध किया था, जिसे रहफ ने ठुकरा दिया।


इस बीच एक वीडियो सामने आया, जिसमें रहफ दरवाजे को टेबल और गद्दे के जरिए लॉक कर रही हैं। वीडियो में रहफ ये कहते सुनाई दे रही हैं कि वह दरवाजा नहीं खोलेंगी। उनका कहना है कि वह UN (युनाइटेड नेशंस रिफ्यूजी एजेंसी) से संपर्क करना चाहती हैं। मानवाधिकार से जुड़े एक वकील ने थाईलैंड की अदालत में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों का कहना है कि रहफ को वापस भेजने से रोकना चाहिए। लोगों का कहना है कि किसी की इच्छा से उलट किया जाना, मानवाधिकार का उल्लंघन है। 

Web Title: saudi girl rahaf al-qunun shuts herself in thao hotel, video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे