सऊदी अरब में महिला रैंपवॉक पर है रोक, ड्रोन ने की मॉर्डिंग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 20, 2018 01:43 PM2018-06-20T13:43:31+5:302018-06-20T13:43:31+5:30

सऊदी में फैशन डिजाइनरों ने महिलाओं की ड्रेस और फैशन शो के लिए अनोखा आइडिया निकाला जो बेहद चौंकाने वाला था

Saudi fashion show features clothes hung on drones as women are not allowed to model | सऊदी अरब में महिला रैंपवॉक पर है रोक, ड्रोन ने की मॉर्डिंग

सऊदी अरब में महिला रैंपवॉक पर है रोक, ड्रोन ने की मॉर्डिंग

सऊदी अरब में महिलाओं को कई तरह की पाबंदियों के साथ जीना होता है, लेकिन अब वक्त के साथ यहां चीजें बदल भी रही हैं। फिलहाल यहां जो नजारा देखने को मिला वो खासा चौंकाने वाला है। दरअसल  यहां अभी भी महिलाओं के फैशन शो में रैंपवॉक करने पर रोक लगी हुई है।

हाल ही में यहां के फैशन डिजाइनरों ने महिलाओं की ड्रेस और फैशन शो के लिए अनोखा आइडिया निकाला जो बेहद चौंकाने वाला था। रमजान के दौरान जेद्दाह शहर के हिल्टन में सालाना आयोजित होने वाले फैशन शो में मॉडल के बजाय एक ड्रोन से रैंपवॉक करवाया गया था। 


इतना ही नहीं इस खाल तरह के वॉक के सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए गए, जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे 'भूतिया शो' करार दिया था।  इस रैंपवॉक के दौरान  ड्रोन को एक के बाद एक कई ड्रेसेज में दिखाया गया।  तस्वीरों को देखने से ऐसा लग रहा है कि कपड़े हवा में हैं।


वहीं, कहा जा सकता है कि भले सऊदी में अब सिनेमा हॉल खुल गए हैं और साथ ही साथ यहां पर महिलाओं को ड्राइविंग की इजाजत भी मिल गई है। इस रैप के सामने आने के बाद हर कोई सख्ते में था।

वहीं, हाल ही में महिलाओं के कपड़ों का एक अजीब सा प्रकरण भी यहां सामने आया था।  सऊदी अरब ने देश के मनोरंजन प्रमुख को सर्कस में लड़कियों के बदन से चिपके हुए कपडे़ पहनने को लेकर रूढ़िवादियों की आलोचनाओं के बीच बर्खास्त कर दिया है।

Web Title: Saudi fashion show features clothes hung on drones as women are not allowed to model

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे